गोरखपुर:विजिलेंस की टीम ने टीटीई को 15 हजार नकद के साथ पकड़ा,
1 min readरफ्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
गोरखपुर:विजिलेंस की टीम ने टीटीई को 15 हजार नकद के साथ पकड़ा,जनरल क्लास के यात्रियों से वसूली का आरोप। 02 Apr 2022 08:08 PM IST
सीपीआरओ एनईआर पंकज कुमार सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए रेलवे का सतर्कता विभाग निरंतर निगरानी करता है। इसी क्रम में ट्रेन संख्या 12530 में सतर्कता विभाग के प्रिवेंटिव निरीक्षण के दौरान एक टीटीई के पास अतिरिक्त कैश मिला है।
प्रतिमात्मक तस्वीर-
पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में शुक्रवार को विजिलेंस की टीम ने एक टीटीई को जनरल क्लास के यात्रियों से वसूली के आरोप में पकड़ा है। टीम ने टीटीई के पास से 15 हजार रुपये की अतिरिक्त रकम बरामद की है। विजिलेंस ने केस दर्ज कर संबंधित विभाग को रिपोर्ट भेज दी है।
जानकारी के मुताबिक,पूर्वोत्तर रेलवे की विजिलेंस टीम को सूचना मिली थी कि कुछ टीटीई लखनऊ से पाटलिपुत्र जाने वाली ट्रेन के जनरल कोच में यात्रियों से वसूली करते हैं। विजिलेंस की टीम शुक्रवार को गोरखपुर जंक्शन पर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में सवार हो गई। इस बीच देवरिया में ट्रेन रुकने के बाद टीम जनरल कोच में सवार हुई,जहां पर टीटीई संजय श्रीवास्तव का कैस चेक किया गया-
रफ्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-