10 बजे रात्रि के बाद डीजे बजाना पड़ा महंगा-डीएम
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
रात्रि दस बजे के बाद डी जे बजाना पड़ा महंगा,मुकदमा पंजीकृत-
गोरखपुर। माननीय न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन कर डीजे बजाना पड़ा महंगा पुलिस ने कराया मुकदमा पंजीकृत। सिविल लाइन स्थित घर के लॉन में बर्थ डे पार्टी के दौरान तेज आवाज में रात्रि 10.00 बजे के बाद डी0जे0 बजाकर पार्टी मनायी जा रही थी ।सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के अनुसार रात्रि 10.00 बजे के बाद तेज ध्वनि में डी0जे0 बजाना प्रतिबन्धित है ।इस दिशा निर्देश के अनुपालन न करने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त होने पर उ0नि0 संजय कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी जटेपुर थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर मौके पर पहुंचे एवं तेज ध्वनि से बजते हुए डी0जे0 को बन्द कराते हुए डी0जे0 मालिक इमरान S/O राज पता दीवान बाजार PS कोतवाली जनपद गोरखपुर उम्र लगभग 24 वर्ष 2. अमन S/O अंबर लाल पता 4/287 जानकीपुरम लखनऊ के विरुद्ध थाना कैण्ट गोरखपुर पर मु0अ0सं0 296/2022 धारा 290 भादवि व 15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम एवं 5/6 ध्वनि प्रदूषण (नियमन एवं नियत्रंण) नियम 2000 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया तथा लोगो को चेतावनी दी गयी कि रात्रि 10.00 के बाद तेज ध्वनि में डी0जे0 न बजाये एवं थाना क्षेत्र मे स्थित मैरिज हाल व होटल मालिकों को नोटिस प्रदान किया गया कि मा न्यायालय के आदेशों निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाये-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-