बीजेपी नेता से बदसलूकी करने वाले इंसपेक्टर को पड़ा महंगा-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
ब्युरो रिपोर्ट-आनन्द मल्ल-नौसढ़-गोरखपुर-
गोरखपुर में बीजेपी नेता से बदसलूकी चौकी इंचार्ज को पड़ी महंगी,SSP ने किया सस्पेंड
गोरखपुर में बीजेपी नेता से बदसलूकी चौकी इंचार्ज को पड़ी महंगी,SSP ने किया सस्पेंड-
गोरखपुर में एक बीजेपी नेता से बदसलूकी करना चौकी इंचार्ज को महंगा पड़ गया। एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार एक विवाद की पैरवी के दौरान BJP नेता से बदसलूकी की गई थी।
गोरखपुर में बीजेपी नेता से बदसलूकी चौकी इंचार्ज को पड़ी महंगी,SSP ने किया सस्पेंड-
Last Modified:Thu,5 May 2022 05:23 PM-
गोरखपुर में भाजपा आर्यनगर मंडल के महामंत्री चतुर्भुज चौहान से दुर्व्यवहार करने पर बुधवार को एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बेनीगंज चौकी प्रभारी विवेक शुक्ला को निलंबित कर दिया। आरोप है कि एक विवाद की पैरवी पर उनके द्वारा अमर्यादित शब्द का प्रयोग किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार एक विवाद में पीड़ित ने भाजपा नेता चतुर्भुज से संपर्क किया था। उसकी पैरवी करने के लिए वह खुद चौकी पहुंच गए। आरोप है कि इसी दौरान चौकी प्रभारी विवेक शुक्ला ने अमर्यादित शब्द का इस्तेमाल करते हुए नेता को चौकी से खदेड़ दिया। इसकी शिकायत चतुर्भुज ने भाजपा पदाधिकारियों से की थी।
भाजपा के क्षेत्रीय और जिला इकाई के नेताओं ने एसएसपी से मामले को अवगत कराया। एसएसपी ने चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। एसएसपी ने बताया कि भाजपा नेता से बदसलूकी की शिकायत पर चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है-
रफ़्तार इंडिया न्यूज-गोरखपुर-