भूमिहीनों के घर पर बुल्डोजर न चलाने के लिए अधिकारियों से पत्रकार अर्जुन मौर्य ने किया अपील
1 min readमहाराजगंज
नगर पंचायत पनियरा के जन समस्याओं को लेकर वरिष्ठ पत्रकार नगर पंचायत पनियरा निवासी अर्जुन कुमार मौर्य ने आज नगर पंचायत पनियरा के प्रशासक व अपर एसडीएम महराजगंज से आफिस में मुलाकात कर नगर की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही आरक्षित जमीन जैसे खलिहान बंजर आदि की जमीन पर आशियाना बना कर जीवन यापन कर रहे भूमिहीनों के आवास पर बुलडोजर न चलाने की अपील की गयी। इसके अलावा भूमिहीनों को पट्टा आवंटित कर प्रधानमंत्री शहरी आवास दिए जाने की बात रखी गई। जिसके बाद अपर एसडीएम ने आश्वासन दिया कि भूमिहीनों के प्रति सहानुभूति रहेगा
बता दे नगर पंचायत पनियरा से चेयरमैन पद के भावी उम्मीद्वार है पत्रकार अर्जुन कुमार मौर्य ।