ज़मीनी विवाद में हत्याके वांछित अपराधी को,पनियरा पुलिस ने किया गिरफ्तार-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
महराजगंज-पनियरा-
ब्यूरों रिपोर्ट-महराजगंज-
दिनांक 10/6/ 22 को ग्राम भवानीपुर थाना पनियरा जनपद महराजगंज में जमीनी रंजिश में संतोष सिंह की सनसनीखेज हत्या हुई थी जिस संबंध में थाना पनियरा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 107/22 धारा 302,34 आईपीसी पंजीकृत हुआ था-
उक्त अभियोग में वांछित अवयुक्त अजीत सिंह पुत्र विजय कुमार सिंह निवासी भवानीपुर कुर्मी टोला थाना पनियरा जनपद महाराजगंज की गिरफ्तारी डॉ.कौस्तुभ आईपीएस पुलिस अधीक्षक महराजगंज के द्वारा अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन वज्र के तहत श्री निवेश कटिहार अपर पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज अजय सिंह चौहान क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष पनियरा की टीम गठित की गई थी टीम के अथक प्रयास के बाद मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 21/6/22 को समय 12:30 बजे मुजूरी चौराहे से अभियुक्त अजीत सिंह पुत्र विजय कुमार सिंह भवानीपुर कुर्मी टोला थाना पनियरा जनपद महाराजगंज को गिरफ्तार किया गया जिसमे आगे क़ानूनी कार्यवाही किया जा रहा है-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-