रफ्तार इंडिया न्यूज़ पनियरा-महराजगंज पनियरा-
तेज़ रफ़्तार से आ रही अनियंत्रित मोटसाइकिल ने महिला को मारी टक्कर,
महिला की ईलाज के दौरान एक दिन बाद हुई मृत्य-
परिवार में मचा कोहराम-परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल-
महराजगंज-मामला-पनियरा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सतगुर में बीते मंगलवार को तकरीबन 8:00 बजे शाम को तेज रफ्तार से जा रही दो पहिया वाहन ने एक अधेड़ महिला को ठोकर मार दिया जिससे महिला की हालत चोट लगने से गंभीर हो गई-
आनन-फानन में परिवार को जानकारी मिलते ही केएमसी हॉस्पिटल महराजगंज लेकर भागे जहां डॉक्टरों ने इलाज करना शुरू किया और बीते एक दिन बाद आज बुधवार को महिला की हालत गंभीर देखते हुए केएमसी के डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया-
परिवार वालों द्वारा मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले जाया जा रहा था की रास्ते में ही घायल महिला ने दम तोड़ दिया.
परिजनों द्वारा शव को लेकर ग्रामसभा सतगुरु अपने घर पर वापस आ गए.
वही इस पूरे मामले में मुजुरी पुलिस को लिखित तहरीर पर सूचना दी गई.
सूचना पाते ही मुजूरी चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेज दिया-
लिखित नामज़द तहरीर के मताबिक़ देवीपुर केवटहिया मल्लाहिटोला निवासी विजय कुमार पुत्र जोखन तेज रफ़्तार से दो पहिया वाहन से अपने साइड से चल रही स्व.यशोदा देवी (57)को उनके साइड पहुंचकर जोरदार टक्कर मार दिया.
जिससे स्व.यशोदा देवी बुरी तरह घायल हो गई-
परिवार वालो को सूचना मिलने पर आनन-फानन में महरागंज केएमसी हॉस्पिटल में ईलाज के लिए ले गए थे-
वही मुजुरी चौकी इंचार्ज अरुण कुमार सिंह से मामले में हमारे संवाददाता(रफ्तार इंडिया न्यूज़)के पूछे जाने पर बताया कि इस पूरे मामले में अभी नामज़द व्यक्ति के ऊपर कोई क़ानूनी कार्यवाही नहीं किया गया है-
और एक्सीडेंट के मामले में व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं होती है-
इस मामले में जब एसओ पनियरा सत्यप्रकाश सिंह से हमारे संवाददाता द्वारा मामले में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है.
शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है-
पीएम होने के बाद जो जाँच रिपोर्ट सामने आएगा उसके आधार पर क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-