नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9695646163 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें.
September 9, 2024

Raftaar India news

No.1 news portal of India

प्राथमिक विद्यालयों के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मास्टरों का कटेगा वेतन-डीएम

1 min read

रफ्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
ब्यूरों रिपोर्ट-गोरखपुर-
प्राथमिक विद्यालयों में किया गया औचक निरीक्षण अनुपस्थित पाए गए अध्यापकों का वेतन काटने का निर्देश-

सीडीओ ने भटहट ब्लाक का किया निरीक्षण साथ डॉक्टर मिले अनुपस्थित-

सरदार नगर चौरा प्राथमिक विद्यालय में सभी पांचों अध्यापक अनुपस्थित पाए गये-

गोरखपुर।जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश के निर्देश पर जनपद व तहसील स्तरीय अधिकारियों ने प्राथमिक विद्यालयों एवं ब्लॉक का किया औचक निरीक्षण अध्यापक व डॉ पाए गये अनुपस्थित जो डॉक्टर व अध्यापक अनुपस्थित पाए गए उन अध्यापकों व डाक्टरों के वेतन काटने का डीएम ने दिए निर्देश जो अध्यापक औचक निरीक्षण के दौरान अध्यापक छुट्टी का प्रार्थना पत्र दिए है उनकी कराई जा रही जांच।


जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश शिक्षा स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए अधीनस्थ जिला स्तरीय तहसील स्तरीय अधिकारियों को औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया था अधिकारी गणों ने डीएम के आदेशों का अनुपालन करते हुए प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया प्राथमिक विद्यालयों में अनुपस्थिति रहे अध्यापक गणों में अफरा-तफरी मचा हुआ था जो अध्यापक अनुपस्थित रहे वह ऑनलाइन तत्काल अपनी अपनी छुट्टियां भेजना प्रारंभ किया वैसे तो जनपद के अधिकतर विद्यालयों में एक दो अध्यापक अनुपस्थित पाए गए लेकिन चौरीचौरा तहसील के विकासखंड सरदार नगर प्राथमिक विद्यालय चौरा में एक भी अध्यापक उपस्थित नहीं रहा। मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटहट ब्लाक का औचक निरीक्षण किये तो वहां सात डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए अपर एसडीएम सदर पवन कुमार ने खोराबार ब्लॉक अंतर्गत कमपोजिट विद्यालय रामगढ़ चौरी,कंपोजिट विद्यालय रायगंज प्राथमिक विद्यालय करमाहिया प्राथमिक विद्यालय अकुलहिया पूर्व प्राथमिक विद्यालय अकुलहिया सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह जंगल कौड़िया ब्लाक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय अहिरौली प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुर प्राथमिक विद्यालय जंगल कौड़िया कमपोजिट विद्यालय जिंदापुर प्राथमिक विद्यालय चिउटहा पीडी अनिल सिंह कमपोजिट विद्यालय सहजनवा एसडीएम सहजनवा सुरेश राय प्राथमिक विद्यालय रहीमाबाद प्राथमिक विद्यालय कसरवल प्राथमिक विद्यालय भीटी रावत खोरिया प्राथमिक विद्यालय डोमहा माफी कैंपियरगंज एसडीएम पंकज दीक्षित ने प्राथमिक विद्यालय सेखुई प्राथमिक विद्यालय नेतवा पांडेय प्राथमिक विद्यालय भागलपुर प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर कमपोजिट विद्यालय बसंतपुर एसडीएम चौरीचौरा शिवम सिंह विकासखंड सरदार नगर के प्राथमिक विद्यालय चौरा कम्पोजिट जंगल महादेवा कम्पोजिट विद्यालय मोती पाकड़ प्राथमिक विद्यालय राधवपुर प्राथमिक विद्यालय शत्रुघ्नपुर एसडीएम गोला रोहित मौर्य प्राथमिक विद्यालय महुआपार प्राथमिक विद्यालय अझोली प्राथमिक विद्यालय कोड़ारी प्राथमिक विद्यालय बड़हलगंज प्राथमिक विद्यालय सिधुवापार एसडीएम बांसगांव कुंवर सचिन सिंह ने प्राथमिक विद्यालय पांडेपार प्राथमिक विद्यालय बरौली प्राथमिक विद्यालय विश्नोली बुजुर्ग प्राथमिक विद्यालय बांसुडीहा प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर भलुवान एसडीएम खजनी सिद्धार्थ पाठक ने प्राथमिक विद्यालय पनहीपार प्राथमिक विद्यालय पड़ियापार कमपोजिट विद्यालय खजनी कमपोजिट विद्यालय सरैया तिवारी कमपोजिट विद्यालय भरौहिया जिला विकास अधिकारी सहित जिला स्तरी अन्य संबंधित अधिकारी दिए गए पांच पांच प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया अधिकतर विद्यालयों में निरीक्षण के बाद आज ही ऑनलाइन छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था या जिनको जानकारी नहीं हो पाया वह अपना छुट्टी प्रस्तुत अध्यापक नहीं कर पाए थे आज छुट्टी प्रस्तुत करने वाले अध्यापकों की जांच कराई जाएगी कि वह है निरीक्षण के बाद अपनी छुट्टी प्रस्तुत किए हैं या उससे पहले। सहजनवा ब्लाक अंतर्गत 3 अध्यापक अनुपस्थित पाए गए कैम्पियरगंज ब्लाक अंतर्गत एक अध्यापक अनुपस्थित पाए गए। सबसे खराब स्थिति चौरीचौरा तहसील के सरदारनगर ब्लॉक अंतर्गत चौरा प्राथमिक विद्यालय में एक भी अध्यापक अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा पाए अनुपस्थित पाए गए-

समस्त अध्यापकों व डॉक्टरों की उपस्थिति जिला अधिकारी के पास अपनी अपनी रिपोर्ट अधिकारी गणों ने भेज दिया है अनुपस्थित पाए गए अध्यापकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया है एवं 3 दिन के अंदर अध्यापक व डॉक्टर गणों से स्पष्टीकरण मांगा गया है कि किन कारणों से अनुपस्थित निरीक्षण के दौरान पाये गये अधिकतर स्कूलों में महिला अध्यापिका मैनेट्टी छुट्टी पर पाई गई जिन अध्यापकों ने आज निरीक्षण के दौरान अपनी छुट्टी ऑनलाइन भेजा है उनकी भी जांच कराई जा रही हैं ऐसे अध्यापकों का भी वेतन काटा जाएगा जांच के बाद। कुछ विद्यालयों में मिड डे मील की स्थिति खराब रही पांडेपार बदौली बिस्टोलि प्राथमिक विद्यालय में शौचालय ना होने के कारण अध्यापकों व छात्रों में नाराजगी है क्योंकि यह विद्यालय मुख्य मार्ग फोरलेन में आ जाने के कारण तोड़ दिया गया है जिसके वजह से शौचालय के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सफाई व्यवस्था सभी विद्यालयों में लचर पाई गई सबसे इसकी खराब चौरीचौरा तहसील अंतर्गत सरदारनगर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय चौरा में रहा यहां एक भी अध्यापक निरीक्षण के दौरान उपस्थित नहीं पाया गया।

एसडीएम चौरीचौरा शिवम् सिंह ने बताया कि कम्पोजिट विद्यालय जंगल महदेवा,मोती पाकड,प्रा.विद्यालय राघवपुर तथा शत्रुघ्नपुर की व्यवस्था औचक निरीक्षण के दौरान  संतोष जनक पायी गई है । वहीं पर प्रा विद्यालय चौरा पर सुबह आठ बजे औचक निरीक्षण के दौरान पांच में से एक भी अध्यापक समय से उपस्थित नहीं मिले ।उन्होंने बताया कि इसी तरह से नियमित औचक निरीक्षण सभी विद्यालयों का जारी रहेगा और जहाँ दुर्यवस्था खराब मिली उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2021 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:+91 8920664806