एडीजी जोन चिलुआताल थाने पर सुनी फरियादियों की समस्या निराकरण करने का दिया निर्देश-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
एडीजी जोन चिलुआताल थाने पर सुनी फरियादियों की समस्या निराकरण करने का दिया निर्देश-
गोरखपुर। समाधान तहसील दिवस चिलुआताल थाने पर एडीजी जोन अखिल कुमार थाने पर पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को सुना थाने पर मौजूद क्षेत्रीय लेखपालों को निर्देशित किया कि सभी लेखपाल अपने अपने क्षेत्र के वीपीओ के बराबर संपर्क मे रहे जिससे क्षेत्र में आने वाली समस्याओं का त्वरित किया जा सके निस्तारण एडीजी जोन ने आईजीआरएस मुंशी को निर्देशित किया कि थाने पर आने वाले हर प्रार्थना पत्रों को तत्काल किया जाए कंप्यूटर में अंकित थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि थाने पर आने वाले हर फरियादियों की समस्याओं का त्वरित गति से किया जाए-
निस्तारण थाने से किसी भी फरियादी को ना किया जाए वापस उनके समस्याओं को सुनने के बाद समस्याओं का किया जाए निराकरण प्रार्थना पत्र जिस स्तर का हो उस स्तर का किया जाए करवाई अगर निस्तारित तत्काल करने लायक हो तो तत्काल उक्त प्रार्थना पत्र का किया जाए निस्तारण नहीं तो मुकदमा दर्ज कर विवेचना कराने के बाद की जाए
कार्रवाई किसी भी जमीनी विवाद पर सिर्फ पुलिस को विवादित स्थल पर ना भेजा जाए राजस्व व पुलिस टीमों को साथ में ही भेज कर निस्तारित कराने का करें कार्य जिससे समस्याओं का मौके पर हो सके निस्तारण थाना समाधान दिवस पर थाना प्रभारी चिलुआताल सुधीर कुमार सिंह एसएसआई अमित राय सहित फर्टिलाइजर मजनू बरगदवा चौकी प्रभारी भी रहे मौजूद।
रफ्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-