महराजगंज-विज़न एकेडमी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-कृपाशंकर योगी-महराजगंज-
आज सोमवार 5सितंबर 2022 को पूरा देश शिक्षक दिवस मना रहा है। हर साल पूरे भारत में शिक्षकों,शोधकर्ताओं और प्रोफेसरों सहित शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्यों को पहचानने और देश व समाज के विकास में उनके योगदान को उजागर करने के लिए हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
शिक्षक दिवस डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती है। 5 सितंबर,1888 को जन्मे डॉ राधाकृष्णन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे। डॉ.राधाकृष्णन एक शिक्षक,दार्शनिक और विद्वान के रूप में अपने उल्लेखनीय कार्यों के लिए जाने जाते हैं। शिक्षा और छात्रों के प्रति डॉ.राधाकृष्णन के उल्लेखनीय योगदान का सम्मान करने के लिए 1962 से 5 सितंबर को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
उक्त बातें नगर स्थित विजन अकेडमी के उपप्रबंधक विभव गोपाल श्रीवास्तव ने डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व दिप प्रज्ज्वलन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों को सम्बोधित करते हुए कही। ज्ञातव्य हो कि शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को सम्मान देने के लिए बच्चों ने सुबह से ही विदयालय संचालन से जुडी गतिविधियों का भार अपने कंधो पर ले लिया था।भोजनावकाश के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षको के लिए अनेक तरह के खेल,नृत्य,गीत संगीत आदि का प्रबंध बच्चों ने किया था।कार्यक्रम के संचालनऔर प्रबंधन की जिम्मेदारी कक्षा 6से 8 तक के छात्र छात्राओं ने निभाई जिसमे प्रमुख रूप से अदिति गुप्ता,छवि,खुशी जायसवाल,रिमझिम,आराधना,आयुषी,अली रजा और तेजस पांडेय का योगदान सराहनीय रहा.कार्यक्रम में अविशा पांडेय के नृत्य और आशुतोष त्रिपाठी के गीत काफी सराहनीय रहे।कार्यक्रम के अंत मे केक काटकर सभी बच्चों में केक और चॉकलेट वितरित किया गया।इस अवसर पर बच्चों ने भी अपने प्रिय गुरुजनो को विभिन्न प्रकार के उपहार और कार्ड देकर उनसे शुभाशीर्वाद लिया।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा भी हर्सोल्लास के सभी शिक्षकों को उपहार एवं मिठाईयां खिलाकर सम्मान किया गया।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-