भाकियू.ने जनसमस्याओं को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़ महराजगंज-
रिपोर्ट-वरिष्ठ पत्रकार संजय गुप्ता-महराजगंज-
भारतीय किसान यूनियन द्वारा विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर आज बुद्धवार को विकासखंड पनियरा सुशांत सिंह के माध्यम से जिलाधिकारी को समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा-
महराजगंज-पनियरा-(जनसमस्या)भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव द्वारा लगातार क्षेत्रों में जनसमस्याओं को लेकर जिले व प्रदेश स्तर तक समस्याओं को उठाने का काम करते रहे हैं उसी क्रम में आज क्षेत्रीय विभिन्न जन समस्याओं को लेकर खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा-
ज्ञापन की प्रमुख मांगे मुजुरी-बैदा मार्ग स्थित आस्था का पुस्तैनी केंद्र माना-जाने वाला देवी काली मंदिर पर ग्रामीणों को आने-जाने के लिए इंटरलॉकिंग की व्यवस्था जल्द से जल्द कराई जाए-
√दूसरी मांगे-काली मंदिर पर आने-जाने के लिए सड़क पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था कराई जाए-
√तीसरी मांगे-मुजुरी बाज़ार स्थित सिंचाई विभाग के डाकबांग्ला के रख-रखाव के लिए अविलंब मरम्मत एवं सुंदरीकरण एवं कर्मचारी की नियुक्ति कर देखरेख की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए-
√चौथी मांगे-भ्रष्टाचार के मामले में लिप्त नगर पंचायत कार्यालय संबंधित सभी कार्यों को सुचारू रूप से कराने एवं धन के बंदरबांट को रोकने के लिए टीम गठित कर किया जाए-
√पांचवी मांगे-झूलनीपुर में स्थित 200 मीटर इंटरलॉकिंग(खड़ंजे) के निर्माण में सेम इट के प्रयोगों को तत्काल सेम इट के प्रयोग को रोक कर,अच्छे इट का प्रयोग करवाया जाए-
√छठी मांगे-सरकारी धन का बंदरबांटकर नगर पंचायत पनियरा द्वारा नए पोखरी के सुंदरीकरण एवं नालियों के निर्माण कार्यों में घटिया मैटेरियल के प्रयोग को तत्काल रोक लगाकर मानक अनुरूप कार्य करवाया जाए-
सातवीं मांग-मुजुरी-पनियरा मार्गों के बगल में हो रहे एप्रोच निर्माण में काफ़ी धांधलेबाजी किया जा रहा है उसको रूकवाकर गुडवत्ता पूर्ण रूप से काम कराया जाए-
आठवीं मांगे-टैक्सी स्टैंड निर्माण कार्य को सुचारूरूप से गुडवत्ता पूर्ण सामाग्री का प्रयोग कराकर मजबूत ठोस व काम कराया जाए-
आज बुद्धवार को जन समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं संग जिला महासचिव रामाशीष ने जन समस्याओं को लेकर काफी चिंता व्यक्त किया है.
जिसको लेकर आज बुद्धवार को नगर पंचायत अधिकारी को से भी बातकर नगर पंचायत में हो रहे कार्यों में स्वच्छता एवं मानक अनुरूप बनाने के लिए गुहार लगाया.
उन्होंने मांग किया कि इन सब जन समस्याओं में तत्काल जांच टीम गठित कराकर कार्य योजनाओं को जनहित में सुचारु रुप से लागू कराने के लिए कमेटी गठन कर दोषियों के विरुद्ध सरकारी धनों का दोहन करने वाले भ्र्रष्ट अधिकारीयों को संलिप्त पाए जाने वाले पर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कराई जाए.
ज्ञापन सौंपते हुए भारतीय किसान यूनियन ब्लॉक ईकाई के जिम्मेदार कार्यकर्ताओं में जयप्रकाश तिवारी,राजेंद्र सिंह,बेचू पासवान,मेवालाल,सुक्खु तिवारी,ईश्वर,आदि लोग उपस्थित रहे-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-