महराजगंज-हिंदी दिवस के अवसर पर विजन एकेडमी में आयोजित किया गया निबंध प्रतियोगिता-
1 min readमहराजगंज-स्थानीय विजन अकेडमी स्कूल महराजगंज में सुपर वेडनसडे के अंतर्गत आयोजित बाल बैठक में हिंदी दिवस पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया,जिसमे विद्यालय के सहप्रबंधक विभव गोपाल श्रीवास्तव ने हिंदी दिवस के इतिहास पर चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय हिन्दी दिवस की बात करें तो इसी दिन साल 1949 में संविधान सभा ने एक मत से निर्णय लिया कि हिंदी ही भारत की राजभाषा होगी। देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाने का फैसला किया था।
वहीं,विश्व हिन्दी दिवस हर साल 10 जनवरी को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन 1975 में नागपुर में पहले विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें 30 देशों के 122 प्रतिनिधियों ने भाग लिया था।सम्मेलन का उद्देश्य दुनिया भर में हिंदी भाषा को बढ़ावा देना था। इसकी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इसे हर साल मनाया जाता है। विश्व हिंदी दिवस पहली बार 2006 में पूर्व प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा दुनिया भर में हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया गया था। विद्यालय के हिंदी अध्यापक श्री सच्चिदानंद मिश्रा ने भी हिंदी भाषा के महत्व और उपयोगिता पर प्रकाश डाला।भोजनावकाश के पश्चात द्वितीय सत्र में कक्षा 4 से 8 तक के बच्चों के बीच निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करके बच्चे अधिक प्रसन्न नजर आए।अंत मे विद्यालय की अध्यापिका श्वेता मिश्रा ने सबको हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देकर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा किया।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-