जलनिकासी की समस्याएं होने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-कृपा शंकर योगी-
जलनिकासी की समस्याएं होने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर-
महराजगंज(परतावल)-नगर पंचायत परतावल मे जलजमाव की समस़्याओ की शिकायते मिलने पर सदर एसडीएम ने मौके पर पहुंच लिया जायजा.
एसडीएम मो.जसीम ने वहां के लोगो की समस्याएं सुनी और जल्द सही करवाने का भरोसा दिया.
सदर एसडीएम ने परतावल पहुंच सबसे पहले बीआरसी विद्यालय का निरिक्षण किया वहां पर जमे पानी की निकासी का आदेश दिया.मौके पर सदर एसडीएम ने जेसीबी बुला कर बंद एवम् जाम पड़ी नालियों को साफ करवाया नाले का पानी लम्मुहा डेरन मे मिलवाया.बातचीत के दौरान सदर एसडीएम ने बताया कि लागातार बारिश होने की वजह से हर जगह जलजमाव हो गया है नालिया जाम होने की वजह से पानी का निकासी नहीं हो पा रहा था.लोगो से मिली शिकायते सुनने के बाद मौके पर पहुंच जेसीबी बुला कर जाम पड़ी नालियो को साफ करवाया एवम् अधिशासी अधिकारी परतावल को निर्देश दिया की कही भी जलजमाव की समस्याएं न होने पाए.निरंतर नालियो की साफ सफाई करवाई जाए एवम् मच्छरो को मारने के लिए समय समय पर नालियो मे एवम् क्षेत्र में दवाओ का छिड़काव भी करवाए.
इस दौरान अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह,कार्यालय सहायक सर्वेश सिंह,दीपक सिंह,शिवम दूबे सहित तमाम लोग मौजूद रहे.
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-