प्र.मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन सम्पन्न.
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-आनन्दनगर-महराजगंज-
जर्नलिस्ट पत्रकार-गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज–
शनिवार को आनन्द नगर फरेंदा में भी भाजपा के पूर्व विधायक एवं नगर चेयरमैन के नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.
Subscribe to updates-R. India News-Mahrajganj-
फरेंदा-शनिवार को आनन्दनगर में भाजपा के पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह व नगर चेयरमैन राजेश जयसवाल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बनकटी स्वास्थ्य केंद्र पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.विशाल रक्तदान शिविर के दौरान कार्यकर्ताओं ने केक काटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72 वां जन्मदिन मनाया.
भारत के माने जाने वाले सबसे शक्तिशाली नेता व यशस्वी प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर आनन्दनगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में सेवा पखवारा के अंतर्गत आयोजित रक्तदान शिविर में पूर्व विधायक बजरंग बहादूर सिंह,नगर चेयरमैन राजेश जयसवाल एवं केंद्रीय वित्त राज्य मन्त्री पंकज चौधरी ने साथ पहुँच कर रक्तदान विशाल शिविर में नगरवासियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया-
रक्तदान एक महादान-केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी-
भाजपा के केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर युवा बढ़-चढ़कर रक्तदान कर रहे हैं.काफी हर्ष का विषय है कि युवाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया है,भाजपा के पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर फरेंदा क्षेत्र में रक्त भी बड़े ही उत्साह के साथ रक्तदान कर रहे हैं.पालिका उपाध्यक्ष राजेश जयसवाल ने बताया कि रक्तदान एक महादान है रक्तदान से किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जिंदगी भी बचाई जा सकती है,रक्तदान के प्रति जो भ्रांतियां लोगों में बनी हुई हैं उन बुराइयों को छोड़कर चिकित्सक की सलाह पर हमें रक्तदान अवश्य करना चाहिए.
रक्तदान शिविर में प्रधानमंत्री के जन्मदिन को मनाने के साथ साथ लोगों को प्रसूति पत्र भी दिया गया एवं रक्तदान करने का भी लोगों को करने का अपील भी किया गया-
रक्त दान शिविर को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारी गण-मौजूद रहें-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-