गोरखनाथ मंदिर से मानसरोवर मंदिर तक मुख्यमंत्री की शोभायात्रा में रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था-एसएसपी-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-ब्यूरों जितेंद्र कुमार मौर्य-
गोरखनाथ मंदिर से मानसरोवर मंदिर तक मुख्यमंत्री की शोभायात्रा में रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था- एसएसपी*
गोरखपुर। पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर गोरखनाथ मंदिर से मानसरोवर मंदिर तक प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शोभायात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया प्रत्येक वर्ष परंपरागत तरीके से विजयादशमी पर गोरखनाथ मंदिर से मानसरोवर तक निकलने वाली शोभायात्रा की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने शोभायात्रा मार्ग का निरीक्षण करने के साथ ही ड्रोन उड़ाकर छतों की निगरानी की है। शोभायात्रा मार्ग में पड़ने वाले 252 छतों पर सिपाहियों की ड्यूटी लगेगी। शोभायात्रा मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने शोभा यात्रा के दौरान एसपी नगर के नेतृत्व में गैर जनपद से आए हुए राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित स्थानों पर लगा दी गई है वह अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए परंपरागत तरीके से गोरखनाथ मंदिर से मानसरोवर मंदिर तक रथ पर सवार होकर गोरक्ष पीठ के महंत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पारंपरिक पोशाक में रथ पर सवार होकर मानसरोवर मंदिर से रामलीला मैदान पर पहुंचकर राज तिलक राम लखन सीता और हनुमान का करेंगे जहां सुरक्षा की दृष्टि से हर व्यक्ति पर ड्रोन कैमरे से कड़ी निगरानी की जाएगी बैठक में संबंधित अधिकारियों थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने दिया जिससे मुख्यमंत्री की शोभायात्रा सकुशल संपन्न हो सके। परंपरा के अनुसार विजयादशमी पर गोरखनाथ मंदिर से हर साल शोभायात्रा निकाली जाती है। इस शोभा यात्रा में गोरक्षपीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रथ पर सवार होकर मंदिर से निकलते हैं। मानसरोवर मंदिर में पूजा करने के बाद रामलीला मैदान पहुंचकर राम का राजतिलक करते हैं। शोभायात्रा की सुरक्षा में 100 सिपाही, दो कंपनी पीएसी, एक कंपनी आरएएफ, एक कंपनी एसएसबी के अलावा एटीएस कमांडों की ड्यूटी लगी है
गोरखनाथ मंदिर से मानसरोवर पोखरा तक के लिए पुलिस की 65 टीमें लगाई जाएंगी। हर टीम में एक दारोगा और आठ सिपाही रखे जाएंगे। शोभायात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के रथ के साथ पुलिस की 12 टीमें चलेंगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री सुरक्षा की टीम व एनएसजी कमांडों भी साथ होंगे। एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि शोभा यात्रा मार्ग की हर गली व घरों की छत पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। बीट सिपाही छत से हटवाएंगे ईंट-पत्थर ड्रोन से निगरानी करने पर शोभायात्रा मार्ग में पड़ने वाले कई घरों की छत पर ईंट-पत्थर व कबाड़ दिखा। सभी घरों को चिन्हित कर इसकी जानकारी बीट सिपाही को दी जाएगी जो मौके पर जाएंगे। जांच करने के साथ ही शोभा से पहले ईंट-पत्थर व कबाड़ को हटवाएंगे बैठक में प्रमुख रूप से पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ मंदिर सुरक्षा राकेश कुमार सिंह समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी मौजूद रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-