खाद्य सामग्री-18 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर लिए दो नमूने-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
संवाददाता-सुशील श्रीवास्तव-गोरखपुर-
सरसों तेल व दाल के प्रतिष्ठानों पर खाद्य विभाग ने की छापेमारी-
18 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर लिए दो नमूने-
गोरखपुर। जनपद में आयुक्त के आदेश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अभिहित अधिकारी,कुमार गुंजन के निर्देशन एवम् मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी,अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को खाद्य पदार्थों में विशेषकर सरसों के तेल एवं दालों में अपमिश्रण की रोकथाम हेतु को अनवरत अभियान में कुल 18 खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण कर के 2 नमूने लिए गए ।अरहर की दाल का एक नमूना पीपीगंज में अग्रहरि टेडर्स व सरसो के तेल का एक नमूना डी के स्टोर कैंपियरगज से संग्रहित किया गया। मुख्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि यह अभियान अग्रिम आदेशों तक निरंतर जारी रहेगा,इस अभियान में जन सामान्य एवं खाद्य विक्रेताओं को लगातार जागरूक किया जा रहा है कि आगामी त्योहारों के मौसम को देखते हुए गुणवत्तापूर्ण एवं स्वास्थ्यकर खाद्य पदार्थ का ही विक्रय सुनिश्चित हो मिलावटी व अधोमानक खाद्य पदार्थों के विक्रय को हतोत्साहित किया जा सके तथा जन सामान्य से भी बार-बार अपील की जा रही है कि सरसों तेल केवल पैक्ड अवस्था में ही खरीदें तथा उस पर मैन्युफैक्चरिंग डेट,बेस्ट बिफोर एवं बैच नंबर का अंकन अवश्य देखें और लेवल को पढ़ना एक जरूरी आदत बनाएं टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राधेशयाम वर्मा,अजय सिंह,कृष्ण चंद पटेल एवं नरेश तिवारी शामिल थे।
रफ्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-