गोरखपुर में टेंपो चालक की पीट-पीट कर निर्मम हत्या-
1 min read
गोरखपुर में टेंपो चालक की पीट-पीट कर हत्या-
तिवारीपुर थाना क्षेत्र की घटना-
गोरखपुर-तिवारीपुर थाना क्षेत्र के गायत्री मंदिर के पीछे स्थित दलित बस्ती में सोमवार की रात 48 वर्षित भोला प्रसाद नामक टेंपो चालक की कुछ लोगों ने पीट कर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार तिवारीपुर दलित बस्ती निवासी भोला प्रसाद टैम्पो चलाता था ।पड़ोस के अनिल नामक व्यक्ति से उसका विवाद चल रहा था ।सोमवार की रात फिर किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया ।गाली गलौज होते-होते मार पीट हो गई। आरोप है कि अनिल और उसके परिवार ने मिलकर भोला प्रसाद की जमकर पटाई कर दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल भोला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पाकर तिवारीपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस सम्बन्ध में पुलिस ने अनिल और उसके दोनों लड़कें छोटे और बड़े तथा उसकी मां गुड्डी व बहन शीतल के खिलाफ हत्या का का मुकदमा दर्ज किया है।
रफ्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-