पनियरा पुलिस की मौजूदगी में शांतिपूर्ण ढंग से सरकारी गल्ले की दुकान का चयन सम्पन्न-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-
पनियरा पुलिस ने मुस्तैद होकर कराया सरकारी गल्ले की दुकान का चयन-
सरकारी गल्ले की दुकान का चयन शांतिपूर्ण तरीकों से सम्पन्न-
435 हस्तलिखित नामकरण से निर्विरोध चुनी गई गरिमा पाठक-लक्ष्मीपुर-
बताते चले कि विकासखंड पनियरा के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर में कोटा की दुकान काफी दिनों से निरस्त चल रहा था-
कोटेदार के चयनित के लिए पांच टीमों का गठन किया गया था लेकिन कोटेदार(सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का चयन करने में सफलता प्राप्त नही हो पा रही थी जिसमें बिभिन्न कारणों से कोटेदार का चयन न हो पाने से यहां की जनता काफी आकोशित थी।जब शुक्रवार को छठवीं बार मे कोटा
चयन के लिए ग्राम सभा लक्ष्मीपुर के प्राथमिक विद्यालय में खुली बैठक की गई। खुली बैठक में वर्तमान ग्राम प्रधान राममिलन निषाद के उपस्थित न होने की वजह से महराजगंज जिलाधिकारी के निर्देश पर ग्राम पंचायत सदस्य को एक दिन के लिए कार्यवाहक ग्राम प्रधान संगीता चौहान नियुक्त किया गया।
जिनकी अध्यक्षता में कोटेदार(सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान)का भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ग्रामीणों ने निर्विरोध चयन किया गया-
सचिव ग्राम पंचायत अधिकारी सुर्य प्रकाश रंजन के नेतृत्व में हुई बैठक में महिला-175 और पुरुष-260 महिला पुरुष को मिलाकर ग्रामीणों की संख्या 435 लोगो ने निर्विरोध गरिमा पाठक पत्नी सुनिल कुमार को ग्राम सभा लक्ष्मीपुर का कोटेदार के रूप में निर्विरोध चयन कर लिया-
बैठक में कार्यवाहक ग्राम पंचायत अध्यक्ष,संगीत देवी,एडीओ पंचायत गुड्डू प्रसाद,खंड विकास अधिकारी एचडी राजन, सचिव सूर्य प्रकाश रंजन,सिग्रेटरी ऋषि राज पटेल सहित आदि कर्मचारी एवं पनियरा पुलिस फोर्स मौके पर पहुंकर मौर्चा सम्भाला और मुस्तैदी के साथ लक्ष्मीपुर में शांतिपूर्ण से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का चयन कराया-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनीयरा-महराजगंज-