महराजगंज-जखिरा चौकी प्रभारी को दी गई भावभीनी विदाई-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
जखिरा चौकी प्रभारी को दी गई भावभीनी विदाई-
घुघलीःमहराजगंज
जखिरा चौकी प्रभारी संजय कुमार के स्थानांतरण के बाद पुलिस चौकी पर आयोजित विदाई समारोह में उपस्थित स्थानीय लोगों ने उनके कार्यकाल की उपलब्धियो को गिनाते हुए उज्जवल भविष्य की कामना के साथ भावभीनी विदाई की ।
नवागत चौकी प्रभारी रमेशचंद्र वरुण ने विदाई समारोह में चौकी प्रभारी सजंय कुमार को अंग वस्त्र शाल व माला पहना कर मिठाई खिलाया,वहीं सोनू वर्मा ने जखिरा खुशहालनगर सोनार समिति के तरफ से चांदी के नोट देकर सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि स्थानान्तरण एक सतत प्रक्रिया है एक चौकी प्रभारी के रुप में कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा क्षेत्र में शांति ब्यवस्था के साथ सभी त्यौहार सौहार्दपूर्वक बीता और पुलिसिंग के हर पहलू पर सराहनीय रहा।सोनू वर्मा ने अपने व्यापारी भाईयों के तरफ से उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके बेहतर कार्यकाल की सराहना की।
इस अवसर पर,उपनिरीक्षक वशिष्ठ सिंह,ज्ञानेंद्र कुमार, प्रवीन मौर्य,अनिल यादव,विरेंद्र यादव,संजीव गौंड़,बंधु मद्धेशिया, सुनिल चौरसिया,
आकाश मोदनवाल,संदीप सिंह,ऋषभ सोनी,रोहित विश्वकर्मा,भीम यादव,प्रदीप गौंड,सूरज वर्मा,सलमान,अजय विश्वकर्मा,मिंटू वर्मा,पकजं वर्मा,सरवन पटवा,महेश गुप्ता, अंगद सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-जखीरा-महराजगंज-