छठ घाट की साफ़-सफ़ाई न होने पर जंगल बड़हरा प्रधान पर युवाओं ने नाराज़गी कि व्यक्त
1 min readरफ्तार इंडिया न्यूज़ महाराजगंज-
रिपोर्ट-संजय गुप्ता-पनियरा-महराजगंज-
पनियरा-आपको बताते चलें कि जंगल बडहरा चौरी-चौराहा शिव मंदिर के पीछे आस्था का केंद्र छठ पूजा के लिए सफ़ाई व्यवस्था न होने से कुआँचप एवं जंगल बड़हरा के लोगों के बीच स्थित छठ घाट की सफ़ाई न होने को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश का माहौल देखने को मिला-आज शनिवार को सुबह छठ घाटों की सफ़ाई नही हो पाई है.
नेम-निष्ठा के इस पर्व में छठ घाटों पर अभी भी गंदगी का अंबार लगा हुआ.इससे व्रतियों की चिंता बढ़ गई है कि आखिर गंदगी के बीच पवित्रता का यह पर्व कैसे होगा. लोगों में इस कारण काफी आक्रोश है.
छठ पूजा को लेकर हर ओर तैयारी की जा रही है,कई घाटों पर अब भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है.लोक आस्था के महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय के साथ रविवार को होने बाद भी कुछ छठ में छठ घाटों की साफ-सफाई का काम नहीं हुआ है
इस सम्बंध में पनियरा खंड विकास अधिकारी डॉ.शुशांत सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि छठ पूजा को लेकर वह काफ़ी सक्रिय हैं और घाटों की सफाई को लेकर क्लस्टर बनाकर सफ़ाई व्यवस्था को सुदृढ़ कराने के लिए काफ़ी सक्रिय हैं छठ के पहले घाटों की साफ़-सफ़ाई का कार्य पूर्ण हो जाने की बात कहने के साथ-
साथ ही घाटों पर ब्लीचिंग पाउडर और चूना की व्यवस्था की जाएगी.सीढ़ियों पर से सिल्ट की सफाई,बैरिकेडिंग,घांस काटने,आवागमन के लिए पुलिया निर्माण सहित अन्य कार्यों को किया जा रहा है।
वहीं क्षेत्र के लोगो ने जंगल बड़हरा के वर्तमान ग्राम प्रधान पर शिवकुमार यादव से नाराज़ लोगों ने ग्राम प्रधान के ऊपर आक्रोश जता रहे हैं-जिसमें दर्जनों युवाओं ने काफ़ी आक्रोश ज़ाहिर किया-
इस पूरे मामले में ग्राम प्रधान से रफ्तार इंडिया न्यूज़ संवाददाता से पूछे जाने पर बताया कि जंगल बड़हरा में चार घाटों पर छठ पूजा का आयोजन किया जाना है प्रत्येक छठ घाटों पर सफ़ाई किया जा चुका है विरोध करने वाले करते रहेंगे,जंहा तक चुने ब्लीचिंग पाउडर की बात है तो कल रविवार को घाटों पर गिरवाया जाएगा-
आक्रोशित युवाओं में-संतोष यादव,इंद्रासन कन्नौजिया,अमोल मद्धेशिया,पिंटू साहनी,रामाज्ञा,रामललित प्रजापति,झगड़ू सहानी,विजय चौधरी,अरविंद,रामकिशुन सहानी,दयाराम साहनी,अमन चौधरी,गुलशन सहानी,महेंद्र शर्मा,आदि युवा मौजूद रहें-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-