गैंगस्टर डॉ.अभिषेक यादव के राज नर्सिंग होम एंड पैरामेडिकल कॉलेज से सम्बंधित अरबों की सम्पत्ति हुई कुर्क-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-पिपराईच-
रिपोर्ट-रितेश देशमुख-गोरखपुर-
छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने के आरोप में गैंगस्टर डॉ. अभिषेक यादव के राज नर्सिंग होम एंड पैरामेडिकल कॉलेज को भी बुधवार को कुर्क कर दिया गया। इस कार्रवाई के बाद जमीन,आवास,19 बैंक खातों और 10 वाहनों को शामिल कर डॉक्टर व उसके परिवार की 1,03,05,07,422 रुपये की संपत्ति पर सरकारी ताला लग गया है। यह कीमत सरकारी सर्किल रेट के हिसाब से है। बाजार की कीमत देखी जाए तो यह संपत्ति दो अरब रुपये से अधिक की होगी। गोरखपुर में अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही-
राज नर्सिंग होम एंड पैरामेडिकल कॉलेज को कुर्क किया गया-
आरोप है कि पिपराइच के तुर्रा बाजार स्थित राज नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के संचालक डॉ.अभिषेक यादव ने कूटरचित दस्तावेज के माध्यम से शासन से मान्यता मिलने की जानकारी देकर नर्सिंग कॉलेज में छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया था। मामला संज्ञान में आने पर शासन के संयुक्त सचिव अनिल कुमार सिंह ने आठ जनवरी को कोतवाली में राज नर्सिंग कॉलेज के संचालक पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करने का मुकदमा दर्ज कराया।
राज नर्सिंग होम एंड पैरामेडिकल कॉलेज-
राज नर्सिंग होम पर हुई कार्रवाई-
जालसाजी की जानकारी होने पर छात्रों के घरवालों ने भी तहरीर दी। कॉलेज पर ताला लगाने के साथ अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ पिपराइच थाने में मुकदमा दर्ज कराया। बाद में पुलिस ने गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की। कोतवाली थाने में दर्ज केस की विवेचना तिवारीपुर पुलिस कर रही है। तिवारीपुर के थानेदार मदन मोहन मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ पिपराइच स्थित नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज पहुंचे और उसे कुर्क कर दिए।
किस संपत्ति की कितनी कीमत-
कुर्क संपत्ति व आवास की कीमत 99 करोड़,21 लाख 12 हजार 439 रुपये
दस वाहनों की कीमत 32 लाख 40 हजार रुपये
बैंक खातों में तीन करोड़ 51 लाख,14 हजार 983 रुपये
राज नर्सिंग होम एंड पैरामेडिकल कॉलेज-
गोरखपुर एसएसपी डॉ.गौरव ग्रोवर-फ़ाइल फोटो
एसएसपी डॉ.गौरव ग्रोवर ने कहा कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने के गैंगस्टर अभियुक्त डॉ. अभिषेक यादव की एक अरब तीन करोड़ पांच लाख सात हजार चार सौ बाइस रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है। कुछ और संपत्तियां संज्ञान में आई हैं,जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है,जल्द ही उसे भी कुर्क किया जाएगा।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-