आरके मोटर्स महराजगंज आल इंडिया नार्थ रीजन गोवा कार्यक्रम में रहा विजेता-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महरजगंज-
रिपोर्ट-कृपाशंकर-योगी-महराजगंज-
आरके मोटर्स महराजगंज आल इंडिया नार्थ रीजन गोवा कार्यक्रम में रहा विजेता-
महराजगंज:-जनपद के जाने माने युवा व्यापारी राकेश गुप्ता एमडी आरके मोटर्स को गोवा आल इंडिया नार्थ रीजन कार्यक्रम में मिला प्रथम स्थान जिले का बढ़ाया मान।
महराजगंज जनपद को महानगंज बनाने की मुहिम को साकार करते दिख रहे है राकेश गुप्ता। आपको बता दे की जनपद में संचालित आरके मोटर्स (रॉयल इनफील्ड) ने डिलर कांफ्रेंस और राइडर मानिया कार्यक्रम जो की गोवा में चार दिवसीय कार्यक्रम में आल इंडिया नार्थ रीजन में विजेता रहा आरके मोटर्स (रॉयल इनफील्ड) के एमडी राकेश गुप्ता ने बातचीत के दौरान बताया कि यह उपलब्धि महराजगंज जनपद वासियों के सहयोग और आशीर्वाद से ही मिल पाया है यह मेरे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि हमे यह खुद उम्मीद नहीं थी कि यह अवार्ड हमे मिलेगा इस अवार्ड को रॉयल इनफील्ड के चीफ एक्जीक्यूटिव आफिसर वी.गोविंद रंजन व सीएफओ यादविंद्र सिंह गुलेरिया ने अपने हाथो दिया राकेश गुप्ता ने आगे कहा की इस उपलब्धि से महराजगंज जनपद का नाम विश्व भर में जाना जायेगा साथ ही मेरी यह कोशिश रहेगी कि हम और भी बेहतर कर सके ताकि जो महराजगंज को महानगंज बनाने का सपना हमने देखा है उसे सफल कर संकू।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-