यस.आर.यस.डी पब्लिक स्कूल में यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-संजय गुप्ता-पनियरा-महराजगंज-
यस.आर.यस.डी.पब्लिक स्कूल मुजुरी में चौकी इंचार्ज मुजुरी नीरज कुमार यादव ने बच्चों को यातायात नियमों का कैसे पालन करें विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें।कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें तथा पैदल व साइकिल से चलने वाले सदैव बायें से चलें,कभी भी सड़क पर समुह बनाकर न चले यातायात के नियमों के पालन करने से दुर्घटना से बचा जा सकता है।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य अखिलेश सरोज ने भी यातायात के नियमों तथा सड़क सुरक्षा के लिए बच्चों को जागरूक किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से शिक्षक अरविन्द सरोज,अनिल सिंह,अनोखेलाल,अनुराग,धर्मेंद्र सिंह,शुभम प्रताप,राम सजन,सुनील गुप्ता,किरन,कंचन,हर्षिता,संजू,साधना सहित सभी शिक्षकगण व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-मुजुरी-महराजगंज-