भारतीय किसान मंच के पदाधिकारियों ने सदर उपजिलाधिकारी का किया घेराव-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-सीतापुर-
ब्युरो रिपोर्ट-नईम अहमद सीतापुर-
भारतीय किसान मंच के पदाधिकारियों ने सदर उपजिलाधिकारी का किया घेराव-
सीतापुर।भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देवेंद्र तिवारी जी अपनी पूरी टीम के साथ जनपद सीतापुर में कई गौशालाओं का किया निरक्षण जिसमें बड़े पैमाने पर उन गौशालाओं में बड़ी बड़ी कमिया पाई गई थी
हम आपको बता दें पूरा मामला जनपद सीतापुर के सदर तहसील ब्लॉक एलिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत क्लार्कनगर गौ आस्थायी आश्रय स्थल गौशाला में 500 से अधिक गौवंश है भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देवेंद्र जी के द्वारा गौशाला निरक्षण में 4-5 गौवंश मृत व दर्जनों बीमार पाए गए l सदर उपजिलाधिकारी महोदय व थानाध्यक्ष रामकोट द्वारा एक लिखित प्रर्थना पत्र देकर मृतक गौवंशो को पोस्ट मार्टम कराकर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने की मांग की गई थी लेकिन अभी तक जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई थी
आवारा गौवंशो को पकड़वाकर गौशाला में रखा जाए सड़क पर बहुत से गौवंश घूमते हैं जिससे दुर्घटना हो जाती है जिससे जनहानि होती है व किसान भाइयों की फसल आवारा पशुओं द्वारा बर्बाद हो जाती है l
इस मामले को लेकर भारतीय किसान मंच के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार राजवंशी व प्रदेश सचिव शैलेन्द्र राज के नेतृत्व मे जय जवान जय किसान के नारे लगाकर शहीद पार्क लालबाग से पैदल चलकर तहसील का घेराव किया गया उपजिलाधिकारी के मौक़े पर न होने से सदर तहसीलदार ने आश्वासन दिया तब संगठन के जिलाध्यक्ष के द्वारा तहसीलदार जी को ज्ञापन सौंपा गया
साथ में मण्डल अध्यक्ष रामलखन राठौर,जिला महासचिव अखिलेश कुमार गौतम, जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र प्रताप सिंह, तहसील अध्यक्ष लहरपुर अशोक कुमार,ब्लॉक अध्यक्ष छविनाथ,एलिया ब्लॉक अध्यक्ष अनूप कुमार,
गोपीलाल प्रधान लहरपुर तहसील उपाध्यक्ष, शिवराम,रामभरोसे,माताप्रसाद राजवंशी,सालिकराम गौतम,बसीर अली,रामस्वरूप,संदीप कुमार,सुमित,राम भरोसे,रामलखन,
ख़ुशीराम मौर्या,
दमन कुमार,सोमपाल आदि लोग मौजूद रहे-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-सीतापुर/