GSTअधिकारियों द्वारा छापेमारी की झूठी सूचना पर जिले में मचा हड़कंप-
1 min read
जीएसटी अधिकारियों द्वारा छापेमारी की झूठी सूचना पर जिले में मचा हड़कम्प-
गोरखपुर(अमन जायसवाल):-आज बृहस्पतिवार को जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नखास चौक,बक्शीपुर व ख़ूनीपुर में जीएसटी अधिकारियों के द्वारा जांच की सूचना पर बाजार में हड़कंप मच गया।
सभी व्यापारियों द्वारा दुकान बंद कर दिया गया और बाजार में सच्चाई का पता लगाने के लिए व्यापारी जुट गए।
बाजार में पता करने पर यह पता चला कि किसी व्यक्ति द्वारा छापेमारी की झूठी अफवाह फैलाई है। छापेमारी की झूठी सूचना की सच्चाई ज्ञात होने के बाद व्यापारियों ने ली राहत की साँस।
कोतवाली थाना के प्रभारी रणधीर मिश्रा ने बाजारों में हो रहे लगातार बंदी की सूचना मिलते ही उन्होंने बाजार में गश्त करते हुए दुकानों को बंद होता देख़ा तो इसकी तहकीकात करते हुए इसकी सच्चाई का पता कर इस झूठी छापेमारी की सूचना का खुलासा करते हुए व्यापारी बंधुओं से पुनः अपनी अपनी दुकानों को खोलने के लिए अपील किया। इस झूठी सूचना के कारण बाजारों में माहौल गर्म रहा।
रफ़्तार इंडिया न्यूज-गोरखपुर-