पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित बौद्ध विहार बाउंड्रीवाल,तोड़ने वालों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन-
1 min readकैंम्पियरगंज रफ़्तार इंडिया न्यूज़-चैनल-
रिपोर्टर- राममणी चौरसिया
गोरखपुर कैम्पियरगंज पर्यटन विभाग उत्तर-प्रदेश द्वारा निर्मित गोरखपुर सोनौली हाईवे पर स्थित बौद्ध विहार की बाउंड्री तोड़ने वालों पर कार्यवाही ना होने,बाउंड्री घटना के पाॅच दिन बीत जाने के बाद भी बाउंड्री वाल निर्माण न किए जाने से पूर्वांचल के विभिन्न क्षेत्रों से आक्रोशित बौद्ध भिक्षुओं और कैंम्पियरगंज क्षेत्र के बौद्ध अनुयायियों ने कैंम्पियरगंज बौद्ध विहार से तहसील परिसर तक पैदल मार्च निकालकर तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया हाथ में झंडा और नारा लगाते हुए और बौद्ध विहार की बाउंड्री तत्काल निर्माण कराए जाने की की मांग तथा दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने और संपूर्ण मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग को लेकर 16दिसम्बर शुक्रवार को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर भारी संख्या के साथ
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भंते उत्तरानंद ने बताया कि थाना कैम्पियरगंज अंतर्गत स्थित ग्राम बसन्तपुर में गोरखपुर सोनौली मार्ग पर ऐतिहासिक बौद्ध भूमि स्तिथ है। भ्रमण के दौरान भगवान बुद्ध ने इस स्थल पर विश्राम किया था धार्मिक महत्व के नाते सदियों से बौद्ध अनुयाई यहां रुकते औऱ ध्यान पूजा पाठ करते चले आ रहे है,इस स्थल पर भगवान बुद्ध की मूर्तियां भी स्थापित है।
उन्होंने यह भी बताया कि स्थल के ऐतिहासिक, पुरातात्विक और धार्मिक महत्व को देखते हुए पर्यटन विभाग द्वारा वर्ष 1997 में इस स्थल पर सरकारी ख़र्चे से यात्री विश्राम स्थल निर्माण करवाते हुए संपूर्ण परिसर कि बाउंड्री करवाया था गोरखपुर सोनौली फोरलेन रोड पर स्थित होने के नाते इस जमीन की काफी कीमत है इसलिए वह माफिया इसे लगातार कब जाने के प्रयास में लगे रहते हैं जिसको लेकर के हमने तहसील प्रशासन पुलिस प्रशासन को कई बार अवगत कराया परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई परिणामत दबंगों का मनोबल बढ़ता गया और 11दिसम्बर की भोर में कुछ लोगों के साथ अचानक बौद्ध विहार की बाउण्ड्रीवाल अज्ञात व्यक्ति ने तोड़कर अन्दर घुस गये भन्ते को मारा पीटा निर्माण समान क्षतिग्रस्त कर दिया भन्तो द्वारा पीआरबी 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पर तोड़फोड़ कर रहे लोगों को नहीं रोका,उल्टे हमी से तोड़फोड़ रोकने का आदेश मांगने लगे जिससे पता चलता है कि बौद्ध विहार में यह तोड़फोड़ पुलिस और भ्रष्ट तहसील कर्मियों की मिलीभगत से हुआ है उन्होंने कहा कि बौद्ध विहार का दीवाल निर्माण होने तक मेरा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा ।
उपरोक्त धरना प्रदर्शन को समर्थन करने के लिए। गोरखपुर से कैंम्पियरगंज पहुंचे पूर्वांचल सेना के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि नगर पंचायत चुनाव सन्निकट है। ऐसे में यह घटना के पीछे गहरी साजिश है-
यह घटना समाज में अराजकता व धार्मिक विद्वेष फैलाने और वाली है। उन्होने संपूर्ण मामले की उच्च स्तरीय जांच हो और जांच में तहसील कर्मियों पुलिसकर्मियों के भूमिका की भी विशेष जांच कराई जाने की मांग किया ।धरना स्थल पर श्याम देव पुलिस क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज तहसीलदार राकेश कनौजिया अपने सम्बंधित कर्मचारियों के साथ,भूपेन्द्र कुमार सिंह थाना प्रभारी निरीक्षक कैम्पियरगंज अपने भारी पुलिस बल के साथ
इस मौके पर पैदल मार्च और धरना प्रदर्शन में कन्हैया गौतम,पवन राणा,शंकर प्रसाद,भंते मुख्य रतन,भंते धर्मपाल,भंते तेना सिंह,भंते मधुबन,भंते सागर,भंते विष्णु, भिक्षुणी संघमित्रा,भिक्षुणी पटाचारा,सतीश त्यागी, भिक्षुणी राजकुमारी बौद्ध,प्रमोद कुमार,जवाहिर भारती,अनिल कुमार,राजेश,जितेंद्र गौतम,कमलेश भारती,सत्यनारायण, मनजीत आर्य,सुधिराम रावत,चंद्रेश कुमार,जितन प्रसाद,अनिल कुमार बौद्ध,
डॉक्टर शहाब हाशमी, रोहित,जोगेंद्र,विकास, विजय,बैजनाथ,राजन गुप्ता,मोहित,रामप्रीत घिसियावन सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-