कैंपियरगंज में एडीएम पुरुषोत्तम दास गुप्ता ने लंबित मामलों को निस्तारण करने का दिया निर्देश-
1 min readब्युरो रिपोर्ट-अमन जायसवाल-गोरखपुर-
कैंपियरगंज तहसील में एडीएम प्रशासन ने सुनी फरियादियों की फरियाद,निस्तारण करने का दिया कड़े दिशा निर्देश-
गोरखपुर-कैम्पियरगंज-
तहसील सभागार कैंपियरगंज में एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता की अध्यक्षता में आए हुए फरियादियों की सुनी गई फरियाद संबंधित को दिया गया निर्देश। शासन के निर्देशानुसार महीने के पहले व तीसरे शनिवार को एक छत के नीचे संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित कर तहसीलों में आए हुए फरियादियों की फरियाद जनपद के जिला स्तरीय अधिकारी पहुंचकर उनके समस्याओं को बारी-बारी से सुनकर निस्तारण करने का कार्य करते हैं उसी क्रम में आज कैंपियरगंज तहसील में एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता की अध्यक्षता में एसडीएम कैंपियरगंज पंकज दीक्षित क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज श्याम देव फरियादियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण करने का कार्य किए जिनके समस्याओं का निस्तारण आज नहीं हो पाया उनके समयाओ के समाधान हेतु मौके पर पुलिस व राजस्व की टीमें भेजकर निस्तारित करने का निर्देश दिया गया जिससे उनके समस्याओं का समाधान हो सके और फरियादियों को तहसीलों या अन्य उच्च अधिकारियों के पास भागदौड़ ना करना पड़े।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-