75वे अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर मनाया गया स्वर्ण जयंती-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
रिपोर्ट-अमन जयसवाल-गोरखपुर-
गोरखपुर-चौरीचौरा में शुरू हुआ दो दिवसीय संगोष्ठी,मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे गोरखपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति…
75वे अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर मनाया गया स्वर्ण जयंती…
गोरखपुर-जनपद थाना चौरी चौरा के अंतर्गत दिनांक 16/12 /2022 को जे.बी महाजन डिग्री कालेज चौरीचौरा में आजादी की विरासत निरंतरता और अवरोध विषयक दो दिवसीय संगोष्ठी का प्रथम सत्र का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह तथा विशिष्ट अतिथि पुर्व आई आर एस रणविजय सिंह तथा प्रवंधक ईश्वर चंद्र जैसवाल द्वारा माता सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ तत्पश्चात महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा सरस्वती बंदना तथा अतिथियों के संम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया,जिसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा चौरीचौरा कांड से संबंधित शहीदों के परिजनों का संम्मान कार्यक्रम हुआ और जेबी महाजन डिग्री कालेज चौरीचौरा के प्राचार्य द्वारा अतिथि सत्कार स्वागत संम्मान के साथ संगोष्ठी के रुप रेखा पर प्रकाश डाला गया।
तदुपरांत मुख्य अतिथि कुलपति राजेश सिंह ने संगोष्ठी कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए और प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह ने शहीद हुए व्यक्तियों के घर के लोगों को साल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उसके बाद अध्यक्ष द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन के बाद प्रथम सत्र का समापन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र एवं द्वितीय सत में प्रथम दिन प्रोफेसर आनंद कुमार,पुर्व अध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग प्रोफेसर बजरंग बिहारी तिवारी बंश बंधू कालेज दिल्ली,विश्व विद्यालय दिल्ली प्रोफेसर अनुभूति दूबे,दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर प्रोफेसर ममता मणि त्रिपाठी,प्राचार्य उदित नारायण पीजी कॉलेज पड़रौना,डाक्टर गौरव तिवारी बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर,डाक्टर अमोद राय,बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर,डाक्टर धर्मेन्द्र सरोज श्री महंत रामाश्रय दास पीजी कॉलेज भुटकुड़ा गाजीपुर आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।
रिपोर्टर- अमन जायसवाल-गोरखपुर-