ज़मीन पैमाइश में लेखपाल ने बरता लापरवाही,जिलाधिकारी ने किया निलम्बित–
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
ब्यूरो-रिपोर्ट-महराजगंज-
निचलौल तहसील सभागार में शनिवार को जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया-
जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ.सतेंद्र कुमार ने किया-
समाधान दिवस में आए कुल 140 मामलो में 10 मामलो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया जबकि शेष130 मामले को जल्द निस्तारण के लिए सम्बन्धित जिम्मेदारों को सख्त निर्देश दिया गया-
वही वरासत में लापरवाही के मामले में लेखपाल फेकू पीसड को निलंबित कर दिया गया जबकि बड़े पैमाने पर जमीन के पैमाइश में लापरवाही की शिकायत मिलने पर लेखपाल विशाल भारती को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-