समाजवादी युवा सेवा संगठन का ईबारत अली को प्रदेश मीडिया प्रभारी का पदभार दिया गया-पनियरा क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल व्याप्त-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-यूपी-
समाजवादी युवा सभा संगठन के पदाधिकारियों द्वारा आज पनियरा थाना क्षेत्र के तेजतर्रार पत्रकार इबारत अली अंसारी को समाजवादी सभा संगठन का मीडिया प्रभारी बनाया गया-उन्होंने रफ्तार इंडियन संवाददाता से बातचीत में बताया कि सपा सरकार गरीबों एवं बेरोजगार छात्रों एवं ग़रीब मजलूमों किसानों के लिए हमेशा तत्पर रहकर काम किया है- समाजवादी युवा सभा संगठन का समाजवादी युवा सभा संगठन के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय लालू यादव,लोकेश भैया राष्ट्रीयअध्यक्ष,नरेश मिश्रा,राष्ट्रीय महासचिव शशांक त्रिवेदी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमाकांत यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद मुजीव,प्रदेश महामंत्री देवेंद्र मिश्रा,द्वारा ईबारत अली पनियरा-महराजगंज-को प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाया गया-जिससे क्षेत्र में खुशी का माहौल व्याप्त है-
रफ्तार इंडिया न्यूज़ महाराजगंज-उत्तर प्रदेश-