डीपीआरओ पर अवैध शादी करने का पत्नी ने लगाई गंभीर आरोप-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-गोरखपुर-
ब्युरो-रिपोर्ट-डिजिटल डेस्क-समाचार-महराजगंज-
R.india news-Gorakhpur News:गोरखपुर के डीपीआरओ हिमांशु शेखर विवादों में घिरे-
महराजगंज-नौतनवा में रचाई तीसरी शादी-पत्नी सपना ने न्याय के लिए लगाई एसपी गोरखपुर एवं महराजगंज से न्याय की गुहार-
पहली पत्नी और डीपीआरो का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। उनकी पत्नी सपना ने इस विवाह को गैर कानूनी बताते हुए डीपीआरो पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए सीएम योगी से गुहार लगाई है। इस संबंध में महराजगंज के एसपी को भी उन्होंने पत्र लिखा है।
पत्नी सपना ने डीपीआरओ पर लगाए आरोप-
गोरखपुर के डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर झारखंड के देवघर के रहने वाले हैं। उनका विवाह 2014 में झारखंड के गोड्डा जिले की रहने वाली सपना कुमारी से हुआ था। सपना व डीपीआरओ अलग रहते हैं व उनका मामला कोर्ट में चल रहा है। पत्नी सपना ने डीपीआरओ पर आरोप लगाए हैं कि हिमांशु ने महराजगंज जिले की रहने वाली एक महिला से तीसरी शादी कर ली है। जबकि कुछ साल पहले पति ने बताया था कि उन्होंने नोएडा की रहने वाली किसी महिला से कोर्ट मैरेज कर लिया है।
जांच की अपील सपना ने इस मामले में जांच की अपील करते हुए गोरखपुर के सीडीओ व महराजगंज के एसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही सपना ने सीएम पोर्टल पर भी शिकायत की है। सपना का कहना है कि अभी मामला कोर्ट में चल रहा है। ऐसे में वह किसी और से शादी कैसे कर सकते हैं।
पत्नी ने हिमांशु पर दहेज उत्पीड़न का केस भी दर्ज कराया है-
ससुराल वालों भी नही दिया सपना का साथ-डॉट डपोट कर भगाया-
सपना की शादी 2 मार्च,2014 में झारखण्ड के रहने वाले हिमांशु शेखर से हुई थी। हिमांशु उस समय रेलवे में थे। 19 अप्रैल तक मैं ससुराल में रही। उसके बाद मैं अगस्त में घर आयी तो ससुराल वालों ने मुझे भगा दिया। काफी निवेदन के बाद मुझे यहां रहने दिया गया। इसके बाद वो मुझे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरु कर दिए। कुछ बाद उन्होंने मुझे भगा दिया। नवंबर 2014 में मैं अपने मायके चली आयी। यहां पति ने मुझसे 50 लाख रुपए की डिमांड की जिसे हम नहीं दे पाए। रकम न देने पर उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी एंव तलाक लेने की बात कही। इसी बीच उन्होंने बताया कि मैंने नोएडा की रहने वाली चेतना नाम की एक लड़की से शादी कर ली है। मैं उसके साथ काफी खुश हूं और अब मुझे तालाक चाहिए।
तीसरी शादी की सूचना मिली सपना ने बताया कि इसी बीच मुझे तीसरी शादी की सूचना मिली। गोरखपुर के बसडीला गांव के ग्राम प्रधान प्रदीप शर्मा ने मुझे फोन कर बताया, DPRO हिमांशु शेखर ठाकुर ने उनके गांव के हेमंत शर्मा की बेटी तनुजा शर्मा संग 22 नवंबर 2022 को शादी कर ली है। यह शादी महराजगंज के नौतनवा स्थित मिश्रा कॉमप्लेक्स से हुई है। प्रदीप शर्मा ने इसके लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज कराई
डीपीआरो हिमांश शेखर ठाकुर ने बताया कि सपना द्वारा लगाए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। इनका कोई सबूत नहीं है। तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। जबकि प्रतिमा शर्मा को मैंने काम पर से निकाल दिया था इसलिए वह और उसके मामा प्रदीप शर्मा बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।
पत्नी सपना ने डीपीआरओ पर लगाए अवैध शादी करने का आरोप-
गोरखपुर के डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर झारखंड के देवघर के रहने वाले हैं। उनका विवाह 2014 में झारखंड के गोड्डा जिले की रहने वाली सपना कुमारी से हुआ था। सपना व डीपीआरओ अलग रहते हैं व उनका मामला कोर्ट में चल रहा है। पत्नी सपना ने डीपीआरओ पर आरोप लगाए हैं कि हिमांशु ने महराजगंज जिले की रहने वाली एक महिला से तीसरी शादी कर ली है। जबकि कुछ साल पहले पति ने बताया था कि उन्होंने नोएडा की रहने वाली किसी महिला से कोर्ट मैरेज कर लिया है।
अवैधशादी करने का सूचना देने वाले ग्राम प्रधान-
Ngo-संचालिका तीसरी शादी की सूचना देने वाली-
जांच की अपील सपना ने इस मामले में जांच की अपील करते हुए गोरखपुर के सीडीओ व महराजगंज के एसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही सपना ने सीएम पोर्टल पर भी शिकायत की है। सपना का कहना है कि अभी मामला कोर्ट में चल रहा है। ऐसे में वह किसी और से शादी कैसे कर सकते हैं। पत्नी ने हिमांशु पर दहेज उत्पीड़न का केस भी दर्ज कराया है-
इस पूरे मामले की जानकारी के लिए जब एसपी महराजगंज डॉ.कौतुभ् से हमारे संवाददाता द्वारा पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामला जांच का है इसमें सही तथ्यों की जानकारी के लिए टीम गठित किया गया है जल्द ही निराकरण कराकर विधिक कार्यवाही की जाएगी-
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-