सड़क हादसे में छात्रा की मौत पर लक्ष्मीपुर में शोकसभा-
1 min readसड़क हादसे में छात्रा की मौत पर लक्ष्मीपुर में शोकसभा-
महराजगंज रफ़्तार इंडिया न्यूज़
रिपोर्टर-राममणी चौरसिया
महराजगंज जनपद के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर बाजार में स्थित मुंशीलाल जायसवाल आदर्श इन्टर कॉलेज के एक 10वीं की छात्रा मोनिका चौरसिया उम्र करीब 18 वर्ष की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई मुंशीलाल जायसवाल आदर्श इन्टर कॉलेज में शोकसभा आयोजित किया गया था जिसमें विद्यालय प्रबन्धकारिणी समिति के प्रबन्धक एवं विधानसभा प्रत्याशी नौतनवां अशोक जायसवाल,प्रधानाचार्य रामबदन प्रसाद,उप प्रधानाचार्य छाया देवी,रामनिवास वर्मा,अनु,अनीता,सुधा,अनुराधा,आशीष,अंशुमान,भुलई, धनश्याम एवं कर्मचारियों की सहभागिता रही। ज्ञात हो कि सोमवार की सुबह घर से कोचिंग सेंटर जाते समय एक भीषण सड़क दुर्घटना की शिकार हो गई।छात्रा मुंशीलाल आदेश इंटर कॉलेज लक्ष्मीपुर की दसवीं कक्षा की छात्रा मोनिका चौरसिया की मौके पर ही मौत हो गई थी। जब एक बेहद तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित इनोवा कार ने उनकी स्कूटी को सामने से टक्कर मार दी। शोक सभा के मौके पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर छात्रा मोनिका चौरसिया को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके पूर्व सवेरे ही ग्राम पंचायत देवपुर में प्रबंधक अशोक जायसवाल के साथ कालेज दर्जनों शिक्षक गणो ने मृतका मोनिका चौरसिया के घर जाकर उनके अभिभावकों एवं परिवार को ढाढस बंधाया एवं कुशल क्षेम पूछा-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-