मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया रैन बसेरों का औचक निरीक्षण-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
रिपोर्ट-रफ़्तार इंडिया न्यूज़ टीम-
बढ़ती ठंड में रैन बसेरों की व्यवस्था देखने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार रात नौ बजे खुद निकल पड़े।
मुख्यमंत्री ने रेलवे स्टेशन,कचहरी और गोरखनाथ रैन बसेरा की व्यवस्था देखी और ठहरे हुए लोगों से बात की। अपने हाथ से भोजन का पैकेट और कंबल दिया। अफसरों को निर्देश दिए कि रैन बसेरों की संख्या और बढ़ाई जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाया जा सके। हर जरूरतमंद को रैन बसेरा में अच्छी सुविधा दी जाए। प्रशासन इसे प्राथमिकता पर लेते हुए यह सुनिश्चित करें कि सभी रैन बसेरों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर व कंबल का इंतजाम हो। सफाई दुरुस्त रहे और जिनके पास भोजन की व्यवस्था नहीं है,उसे भोजन प्रशासन उपलब्ध कराए।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-