कोतवाली थाना प्रभारी ने पैदल गस्त करके कराया सुरक्षा का एहसास-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
रिपोर्ट-अमन जायसवाल-गोरखपुर-
कोतवाली थाना प्रभारी ने पैदल गस्त करके कराया सुरक्षा का एहसास-
नखास चौक घोष कंपनी टाउन हॉल,विजय चौक समेत विभिन्न क्षेत्रों का किया पैदल गस्त-
गोरखपुर। पुलिस जब सड़क पर होती है तो लोग को सुरक्षा का एहसास होता है। वजह साफ है कि चोर उचक्के, टप्पेबाज,चैन स्नेचर समेत तमाम संदिग्ध पुलिस को देखते हैं छुपने लगते हैं ।
पुलिस की निगाह जब इन संदिग्धों पर पड़ेगी तो यह धर दबोच लिए जाएंगे ऐसे में सड़क पर उतर कर पुलिस लोगों को सुरक्षा का एहसास कराने के साथी संदिग्धों पर नजर रहती है।
एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के आदेश व एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई के पर्यवेक्षक व क्षेत्राधिकारी कोतवाली रत्नेश्वर सिंह कि कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए कोतवाली थाना प्रभारी रणधीर मिश्रा आज शाम को उप निरीक्षक अरविंद राय उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह उप निरीक्षक सुनील कुमार सिंह समेत अपने हमराह पुरुष व महिला सिपाहियों के साथ पैदल गस्त करके लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया इस दौरान कोतवाली थाना प्रभारी रणधीर मिश्रा ने व्यापारियों से संवाद स्थापित करके उनका हालचाल पूछा। कोतवाली थाना प्रभारी नखास चौक घोष कंपनी टाउन हॉल विजय चौराहा समेत विभिन्न क्षेत्रों का पैदल गस्त करके संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु से लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा।
पैदल गश्त के दौरान सड़क पर अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों को हटाने का भी निर्देश दिया।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-