एक्साइड एक्सप्रेस बैटरी चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-चैनल-
रिपोर्टर-राममणी चौरसिया-कैम्पियरगंज-
गोरखपुर जनपद के कैम्पियरगंज में अपराध एवं अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने क्रम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक उत्तरी व क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के प्रवेक्षण व कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक कैम्पियरगंज के नेतृत्व मे कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के जवैनिहा निवासी पर मु.अ.सं.633/22 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त राकेश यादव पुत्र दोना यादव उम्र करीब 21 वर्ष 24दिसम्बर को11.45 बजे स्थान कुनवार मोड़ के पास से चोरी किये गये एक अदद बैटरी के साथ गिरफ्तार कर मु.अ.स.633/22 मे धारा 411 भादवि की वृद्धि कर गिरफ्तार कर अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया गया।
अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
एक अदद एक्साइड एक्सप्रेस बैटरी काले सफेद रंग की
गिरफ्तारी करने वाली टीम
उ0नि0 कमलेन्द्र सिंह
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-