लहलहाती गन्ने की फसल में लगी भीषण आग,किसानों का हुआ बड़ा नुकसान-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-चैनल-यूपी-
ब्यूरो-रिपोर्ट-नईम अहमद-सीतापुर-
लहलहाती गन्ने की फसल में लगी आग,किसानों का हुआ बड़ा नुकसान-
रामकोट सीतापुर। लहलहाती गन्ने की फसल में आग लग गई रामकोट थाना क्षेत्र के जवाहरपुर गांव में अज्ञात कारणों के चलते आग लगने से 3 बीघा गन्ने की फसल हुई बर्बाद।यह मामला दोपहर लगभग 3:00 बजे का है। जब ग्रामीणों ने खेत में आग जलते देखा तो वह आनन-फानन मौके पर पहुंचे।और वहां पर मौजूद लोगों द्वारा आग बुझाने की कोशिश की गई लेकिन तब तक 3 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो चुकी थी। थाना रामकोट के जवाहरपुर गांव निवासी हरदीप पुत्र भारत की 2 बीघा फसल एवं दीपू पुत्र शिव गोपाल की एक बीघा फसल आग लगने से बर्बाद हो गई। फिलहाल गांव वालों की माने तो आग किन कारणों से लगी है अभी पता नहीं चला है-
रफ़्तार इंडिया न्यूज-सीतापुर-