एबीवीपी ने विश्विद्यालय मे व्याप्त अनियमितता को लेकर कुलपति को सौपा ज्ञापन-
1 min readरिपोर्ट-रफ़्तार इंडिया न्यूज़-डिजिटल प्लेटफॉर्म-
कार्यालय-गोरखपुर-
एबीवीपी ने विश्विद्यालय मे व्याप्त अनियमितता को लेकर कुलपति को सौपा ज्ञापन-
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रतिनिधिमंडल द्वारा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्विद्यालय में व्याप्त अनियमितता को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया।
विश्वविद्यालय के सत्र 2020-21 के शोध छात्रों के विश्वविद्यालय शोध वृत्ति (फैलोशिप) का फार्म 21नवंबर 2022 तक जमा हुआ लेकिन आज तक किसी भी शोधार्थी को फेलोशिप नहीं मिला।
एल.एल.एम.प्रथम वर्ष सेकेंड सेमेस्टर के 36 में से 32 छात्र अनुत्तीर्ण कर दिए गए हैं जो कि बहुत ही गंभीर मुद्दा है इसकी जांच कराई जाए और छात्र हित में फैसला लिया जाए। विश्वविद्यालय के एल. एल. एम.चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों का द्वितीय सेमेस्टर बैक पेपर में रीबैक कर दिया गया है।महानगर के कुछ ख्यातिलब्ध महाविद्यालयों के बीएससी द्वितीय वर्ष (वार्षिक प्रणाली)के अधिकांश छात्र दो विषय में अनुत्तीर्ण कर दिए गए हैं ऐसे छात्रों के लिए 15 दिनोंं के अन्दर पुनः परीक्षा कराई जाए। एन.सी छात्रावास अभी तक पी०ए०सी०से खाली नहीं कराया गया इसे 1 सप्ताह के अंदर खाली कराया जाए। बी.जे.एवं एल.एल.बी.सहित तमाम पाठ्यक्रमों के सर्टीफिकेट विभाग में अभी तक नही आये कृपया उन्हे विभाग में प्रेषित किया जाए।
एबीवीपी विश्विद्यालय इकाई अध्यक्ष पीयूष मिश्र ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र हितों में कार्य करने वाली अग्रणी छात्र संगठन है, विद्यार्थी हितों में उनकी समस्याओं के समाधान के लिए समय-समय पर विद्यार्थी परिषद प्रशासनिक स्तर पर निरंतर अवगत कराती रहती है। उन्होंने कहा कि उक्त मांगों के समाधान के लिए विद्यार्थी परिषद आपसे आग्रह करती है, मांगे ना पूरी होने पर विद्यार्थी हित में हम सभी आंदोलन को बाध्य होंगे जिसका जिम्मेदार विश्वविद्यालय प्रशासन स्वयं होगा।
एबीवीपी गोरखपुर विभाग संगठन मंत्री आकाश ने विश्विद्यालय में हो नैक मुल्यांकन में बेहतर ग्रेड प्राप्ति हेतु संगठन परिवार की ओर से अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किया।
इस अवसर पर एबीवीपी गोरक्ष प्रांत सहमंत्री मयंक राय, प्रांत राज्य विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख ऋषभ सिंह,विश्विद्यालय इकाई मंत्री चंद्रपाल सिंह यादव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नंदिता चौरसिया उपस्थित रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-