पनियरा में स्वच्छता अभियान हवा हवाई, खुले में शौच
1 min read
पनियरा नगर पंचायत में एक भी सर्वजनिक शौचालय नहीं है
पनियार / महाराजगंज
पनियरा नगर को साफ करने के लिए अधिशासी अधिकारी देवेंद्र मणि त्रिपाठी के देखरेख में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली जा रही है। मगर जिम्मेदार गंदगी दूर भगाने में अभी भी बेअसर साबित हो रहे हैं। पनियरा को नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त हुए लगभग दो साल से अधिक का समय बीत गया। लेकिन जिम्मेदार सार्वजनिक शौचालय बनाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है।
नगर पंचायत में निर्माणधीन शौचालय
लिहाजा नगर के लोग अभी भी खुले में शौच जाते है। गांधी पार्क के बगल में पार्क के साथ ही सार्वजनिक शौचालय का कार्य हो रहा था। लेकिन कार्य की रफ्तार इतनी तेज रही की पार्क बन कर पूरा हो गया। और शौचालय अभी अधूरा है। शौचालय की गुणवत्ता की बात की जाए तो बिना बीम और कलम के ही शौचालय के छत को हवा में लटका दिया गया है। निर्माण कार्य की शिकायत स्थानीय लोगो ने कई बार किया है। मगर जिम्मेदार ध्यान नही दिए।
नगर में मार्केट के बगल में ही खुले में जाते है लोग शौच,रास्ते से चलना हुआ दुश्वार
पनियरा में आने वाले लोग सार्वजनिक शौचालय ना होने से मेन मार्केट से होकर जाने वाले नहर पर भी खुले में शौच करते हुऐ देखे जाते है और मुख्य मार्केट के बगल में ही खुले में शौच के कारण गंदगी का अंबार लगा रहता है