CTET में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे दो सलबरों को पुलिस ने दबोचा-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
from-RIN India]CTET(केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा)में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे दो साल्वरों को कैंट पुलिस ने जटेपुर।से किया गिरफ्तार–
दोनों की पहचान बिहार के जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के मसाढ़ गांव के पुष्पराज पुत्र सत्येन्द्र और गोपालगंज के सासामूसा गांव के राहुल कुमार पुत्र ध्रुवदेश शर्मा के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया।
पूरा मामला-विस्तार–
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के दौरान केंद्र में प्रवेश कर रहे अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र की जांच के समय दो युवक संदिग्ध दिखे। इनका चेहरा प्रवेश पत्र पर लगी फोटो से नहीं मिल रहा था। शक होने पर इनके कागजात की जांच की गई तो फर्जी प्रवेश पत्र व पैनकार्ड बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम राहुल कुमार और पुष्पराज बताया। उन्होंने बताया कि वे फर्जी नाम-पता व कूटरचित दस्तावेज का प्रयोग करके दूसरे की जगह परीक्षा देने आए थे। इसके बाद दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। क्या कहती है पुलिस
कैंट थाने के इंस्पेक्टर शशि भूषण राय ने बताया कि आरोपित राहुल ने बताया कि वह अपने भाई जितेंद्र की जगह परीक्षा देने आया था। उसका भाई दिल्ली की एक फैक्ट्री में काम करता है।
दूसरे आरोपित पुष्पराज ने बताया कि वह मुन्ना कुमार राम की जगह परीक्षा देने आया था। इसके एवज में मुन्ना ने उसे 80 हजार रुपये दिए थे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-