जिला पंचायत सभागार में बीजेपी सोशल मीडिया संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन-
1 min readरफ्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
ब्यूरों रिपोर्ट/महराजगंज-
04जून-23-
जिला पंचायत सभागार में भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास रहे उपस्थित-
महाराजगंज। जिला पंचायत सभागार में आज भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया संवाद कार्यक्रम आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि रघुवर दास पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड तथा विशिष्ट अतिथि कृष्ण लाल पंवार राज्यसभा सांसद हरियाणा रहे तथा अतिथि पंकज चौधरी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार जिला संयोजक संजय पांण्डेय जिला प्रभारी संगठन नरेंद्र मणि, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव, निवर्तमान जिला अध्यक्ष माननीय परदेशी रविदास, पनियारा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कार्यशाला को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड रघुवर दास ने कहा कि पार्टी के पास न केवल सबसे बड़ा बल्कि सबसे प्रतिभाशाली कार्यकर्ताओं का नेटवर्क भी है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए विकास के संदेश को आम जन तक ले जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया लोगो की अभिव्यक्ति को प्रबल करते है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सोशल मीडिया पर सरकार की लोकप्रिय योजनाओं सहित बड़े नैरेटिव के साथ आगे बढ़ने पर ध्यान केंद्रित करने को कहा। राज्य सभा सांसद कृष्ण पाल पवार ने कहा कि संगठन के मूल्य का पालन करे। राजनीतिक संवाद के स्तर को गिराने से बचे। सोशल मीडिया जिला संयोजक महेश चौरसिया,आईटी सेल जिला संयोजक राजू विश्वकर्मा,जिला सहसंयोजक अजीत मणि,पनियरा विधानसभा संयोजक उमेश प्रजापति,सदर विधानसभा संयोजक विनोद गुप्ता, नौतनवा विधानसभा संयोजक मनोज मद्धेशिया,सिसवा विधानसभा संयोजक उत्कर्ष सिंह,साइबर योद्धा सहयोगी आकाश श्रीवास्तव प्रदीप चौधरी,रिंकू गुप्ता,राम साही तथा सोशल मीडिया के सभी मंडल संयोजक सहसंयोजक एवं साइबर योद्धा तथा वरिष्ठ गणमान्य जन उपस्थित रहे।
रफ्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-