सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने एडीएम पंकज वर्मा को सौंपा ज्ञापन-
1 min read रफ्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-
ब्यूरों रिपोर्ट-महराजगंज-
सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने एडीएम पंकज वर्मा को सौंपा ज्ञापन-
महराजगंज। आज समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ एडीएम डॉ.पंकज कुमार वर्मा को ज्ञापन पत्र सौंपा।
ज्ञापन में मुख्य रूप से परतावल गोरखपुर फोरलेन मार्ग पर स्थित ग्राम सभा पिपरियां टोला पिपरिया गाजी मोहल्ला तथा वार्ड संख्या 10 नगर पंचायत परतावल के अन्य दो मोहल्ले और आबादी को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग उक्त फोरलेन के निर्माण के समय क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
वह आज तक विभाग के लापरवाही और ठेकेदार की घोर लापरवाही व मिलीभगत तथा गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण उपरोक्त आबादी को जोड़ने वाले मार्ग का अभी तक निर्माण व दुरुस्तीकरण नहीं हो पाया है जिससे वहां की जनता और राहगीर हलकान हो रहे हैं। उपरोक्त मार्ग पर गड्ढे और जलजमाव के कारण आवागमन अवरुद्ध हो गया हो गया है। उक्त मार्गों पर आए दिन जानलेवा दुर्घटनाएं हो रही हैं और यह दुर्घटना बहुल क्षेत्र के तौर पर जाना जाने लगा है
ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी से मांग की गई कि जनहित में तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही किया जाना अति आवश्यक है। ज्ञापन के समय मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव भाई रामलाल यादव रफीउल्लाह उमेश यादव सूरज यादव शैलेश कुमार मौर्य अशोक यादव बृजेश यादव आदि मौजूद रहे।