नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर कृष्णा जायसवाल ने बढ़ाया एंबीशन कोचिंग सेंटर का मान-
1 min readरफ्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
ब्यूरों रिपोर्ट-महराजगंज-
नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर कृष्णा कुमार जायसवाल ने बढ़ाया एंबीशन कोचिंग सेंटर का मान-
पहले ही प्रयास में किया नीट क्वालीफाई-
महराजगंज/पनियरा। मेडिकल कोर्स की पढ़ाई करने हेतु प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) वर्ष 2023 को अपने पहले प्रयास में उत्तीर्ण कर सदर तहसील के पनियरा बाजार निवासी कृष्णा कुमार जायसवाल ने जिले का मान बढ़ाया है। कृष्णा कुमार जायसवाल ने इस सफलता का श्रेय एंबीशन कोचिंग सेंटर के संचालक अशरफ अली खान और अपने माता-पिता को दिया है। कृष्णा कुमार जायसवाल ने 720 में 640 अंक हासिल कर नीट को क्वालीफाई किया है। कृष्णा कुमार के जायसवाल के पिता महेश चंद्र जायसवाल एक बोरा व्यवसाई हैं जबकि उनकी माता नीतू जायसवाल एक ग्रहणी है और दो भाइयों में कृष्णा बड़ा भाई है। कोचिंग सेंटर के संस्थापक अशरफ अली खान ने कृष्णा कुमार जायसवाल को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया और बताया कि कृष्णा कुमार जायसवाल शुरू से ही मेधावी छात्र रहे है। पिछले कई वर्षों से कोचिंग सेंटर से नीट की तैयारी कर रहे थे। अब वह एमबीबीएस की पढ़ाई कर डॉक्टर बनेंगे और एक डाक्टर इंसान की जिंदगी को बचाता है जिसकी तुलना भगवान से की जाती है। मेरी हार्दिक शुभकामनाएं है कि मेरा यह शिष्य एक सफल चिकित्सक और एक अच्छा इंसान बने जो समाज के साथ गरीबो की सेवा करे। परमपिता परमेश्वर इन्हें चिरंजीवी और दीर्घायु करें।
मेधावी छात्र कृष्णा कुमार जायसवाल के इस उत्कृष्ट सफलता पर उमेश इफ्तखार, जहीर, आर्यन वर्मा सहित आदि ने हार्दिक प्रसन्नता ब्यक्त की है।
रफ्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-