महराजगंज-सब रजिस्टार के ऊपर यौंन शोषण करने का गंभीर आरोप-
1 min read रफ्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-यूपी-
Maharajganj News:आरोपित सब रजिस्ट्रार के खिलाफ विभागीय जांच शुरू,नहीं मिला फुटेज,युवती बोली-सबूत मिटाने की हो रही कोशिश-Updated Thu,23 Jun 2023 06:36 AM IST
यौन उत्पीड़न का मामला:पीड़िता का दर्ज किया गया कलमबंद बयान,बोली-आरोपी को हर हाल में सजा दिलाऊंगी
महराजगंज। यौन उत्पीड़न के आरोप में फंसे सदर सब रजिस्ट्रार राकेश राम के खिलाफ बुधवार को जांच शुरू हो गई। जांच टीम रजिस्ट्री कार्यालय पहुंची,लेकिन उसे युवती से मारपीट के समय का वीडियो फुटेज नहीं मिला। पता चला कि उस वक्त कार्यालय का सीसीटीव कैमरा बंद था। पीड़ित युवती ने सब रजिस्ट्रार पर सबूत मिटाने का आरोप लगाया है। उधर,पीड़िता का कमलबंद बयान दर्ज कर लिया गया है,जिसमें उसने कहा है कि वह आरोपी को हर हाल में सजा दिलाकर रहेगी।
पीड़िता का कहना है कि सब रजिस्ट्रार ने झांसा देकर उसका यौन शोषण किया। विरोध करने में धमकी दी और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। उसे सलाखों के पीछे भिजवा कर ही दम लूंगी। सब रजिस्ट्रार ने बहला-फुसलाकर बातें कर शादी का झांसा देते हुए कई बार गोरखपुर के एक होटल में लेजाकर बालात्कार किया ।
पढ़ाई के सिलसिले में दिल्ली गई तो वहां भी पहुंच गया। दोस्त को भी अपने साथ लाता था। अश्लील वीडियो दिखाकर उसने दोस्तों ने भी दुष्कर्म किया।”आखिर कब तक सहन करती”
बर्दाश्त नहीं हुआ तो शिकायत करने सब रजिस्ट्रार के दफ्तर पहुंची। वहां मेरे साथ मारपीट की गई। अब मामले को रफा-दफा कराने की साजिश रची जा रही है। कई लोग फोन कर दबाव बना रहे हैं,लेकिन केस वापस नहीं लूंगी।
रजिस्ट्रार समेत तीन के खिलाफ केस-
छात्रा का आरोप है कि रजिस्ट्रार के साथी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने भी जबरन शारीरिक संबंध बनाए. विरोध करने पर दोनों मारते पीटते थे.उन्होंने जान से मारने की भी कई बार कोशिश की. रजिस्ट्री ऑफिस में मारपीट की सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची. पीड़िता की आपबीती सुन पुलिस ने रजिस्ट्रार राकेश राम, साथी शैलेन्द्र सिंह चौहान और कार्यालय के सहयोगी वर्मा पर संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया.कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार रॉय ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर रजिस्ट्रार राकेश राम,शैलेन्द्र सिंह चौहान और कार्यालय के सहयोगी वर्मा पर धारा 376, 377, 323, 504, 506,120 बी आईपीसी का मुकदमा दर्ज किया गया है.
रफ्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-