घर मे घुसकर महिला से रेप का ज़बरन प्रयास,मुक़दमा दर्ज-
1 min readरफ्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
महराजगंज-पनियरा-
महिला के साथ घर में घुसकर रेप की कोशिश:
पनियरा-तक़रीबन शाम 6,बजे के आस-पास जबरन घर मे घुसकर महिला से यौन उत्पीड़न करने का प्रयास करने का विरोध करने पर घर वालों ने मिलकर महिला को बुरी तरह पीटने का गंभीर मामला प्रकाश में आया-
आपको बताते चले कि बीते बुधवार को पनियरा थाना क्षेत्र के मंसूरगंज में महिला के साथ पाटीदार द्वारा सुनसान देखकर अकेली महिला के घर में घुसकर रेप करने का असफल प्रयास किया-
महिला ने लिखित शिकायत पनियरा पुलिस को दी है-
महिला का कहना है कि शाम को तकरीबन 6:बजे के आसपास प्रकाश जो हमारे पाटीदार हैं,
किसी बात का बहाना लेकर मेरे घर में घुसकर मेरे साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगे जिसका विरोध करने के लिए मैंने चिल्लाना शुरू किया और आनन-फानन में पाटीदार प्रकाशS/0 रामलौट के चंगुल से छुड़ाकर भागते हुए अपने ससुर को आपबीती सुनाई.
इतने में प्रकाश वहाँ आकर मेरे ससुर व मुझे भद्दी.भद्दी गालियाँ देना शुरू कर दिया,
गलियों का विरोध करने पर परिवार वालों के साथ मिलकर हमें बुरी तरह से मारना-पीटना शुरू कर दिया-
शोर-गुल सुनकर गांव वालों ने मेरी जान बचाई.जिससे मुझे गंभीर चोट आई हैं.
मारपीट से मेरी हालत गंभीर देखते हुए गांव वालों ने सूचना 112 नंबर एवं 108 नंबर एंबुलेंस को फोन कर बुलाया और इलाज के लिए एंबुलेंस से मुझे पनियरा में ईलाज के लिए भेजवाया-
वही इस मामले में पनियरा एसओ स्वतंत्रदेव सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है आरोपित व्यक्ति के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
रफ्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-