मंडलायुक्त ने विकाश कार्यो में तेज़ी,लाने के लिए किया महराजगंज का दौरा-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
Fri:02:10-pm
25-08-23-
मंडलायुक्त ने विकाश कार्यो में तेज़ी व समीक्षा के लिए किया महराजगंज का दौरा-
अधिकारियों में दिखा अफरा-तफ़री का माहौल-
मंडलायुक्त द्वारा चेहरी तटबंध का निरीक्षण किया गया और जनपद में बाढ़ की स्थिति की जानकारी ली एवं तटबंधों की निगरानी व मरम्मत के विषय मे संबंधित अधिकारियों को निर्देशित देते हुए
मंडलायुक्त द्वारा सिसवा-अमहवा स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर पोषाहार व शिक्षण व्यवस्था की जानकारी ली गयी। उनके द्वारा केंद्र के कायाकल्प कार्यों की करते हुए अन्य केंद्रों के कायाकल्प के विषय मे निर्देशित किया-
मंडलायुक्त द्वारा फरेंदा स्थित नवनिर्मित आईटीआई परिसर का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा अवशेष कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कर भवन को हैंडओवर करने और शैक्षणिक कार्यों को शुरू करने का निर्देश दिया गया।
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-