दलित महिलाओं ने कच्ची सड़क बनाने को लेकर किया विरोध प्रदर्शन-
1 min readमहराजगंज-पनियरा-
पनियरा विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत जंगल बड़हरा के चौरी टोले की दलित महिलाओं ने रविवार को कच्ची सड़क को इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण कार्य कराएं जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है।
ग्रामीणों का कहना है कि चौरी टोले पर आने जाने के लिए कच्ची सड़क बदहाल हो गई है।बारिश के दौरान होने वाले कीचड़ में सबसे ज्यादा दिक्कत बुजुर्गों एवं बच्चों को निकलने में होती है।कच्ची सड़क को इंटरलाकिंग बनाने के लिए कईयों बार लोगों ने ब्लाक के अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन अभी तक जिम्मेदारों द्वारा कोई इसको लेकर पहल नहीं किया गया।विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कर रही शान्ती देवी ने बताया कि पहले खडन्जा सड़क था जिसको कुछ दिन पूर्व ग्राम प्रधान ने यह आश्वासन देकर खरंजा को उजड़वा दिया कि इसे जल्द बनवा दिया जाएगा लेकिन वक्त बित जाने के बाद इस सड़क को नहीं बनवाया गया। बारिश का पानी एकत्र होने से कच्ची सड़क जलभराव हो गई है।इससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती हैं।
इस मौके गिलासी,कुंता,रीता,सिरजावती,मानती,गीता,तारा, आरती,पुष्पा,जसवंता,सुशीला,जिनकी,साधना,नर्वदा,सोनी,ज्ञानती, कुसुम आदि मौजूद रहीं।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-