पुणे कमाने गए व्यक्ति की मार्ग दुर्घटना में दर्दनाक मौत-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-उत्तर-प्रदेश-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
पुणे कमाने गए व्यक्ति की मार्ग दुर्घटना में दर्दनाक मौत-
परिवार में पसरा मातम,पत्नी व मासूम बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल-
महराजगंज-पनियरा-
महराजगंज पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा माधोनगर मियां टोला निवासी छोटेलाल पासवान का मार्ग दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो जाने से परिवार में मातम छा गया है।
आपको बता दें कि माधोनगर मिया टोला निवासी छोटेलाल पासवान पुत्र रामकेवल पासवान(35वर्ष)4अक्टूबर शाम को कंपनी से काम करके आ रहे थे।
बुधवार को तक़रीबन 7:30 बजे शाम के समय एक चाय की दुकान पर रुकर चाय पीने के बाद ज्योहीं अपनी स्कूटी के पास पहुंचे ही थे कि अचानक सामने से आ रहे तेज़ रफ़्तार मोटरसाइकिल सवारों ने जोरदार टक्कर मार दिया।
टक्कर लगने के बाद अगल-बगल के लोगों ने दौड़कर जब छोटेलाल के पास पहुंचे तो सर फटने की वजह से ख़ून काफ़ी निकलते देख अगल-बगल के लोगो ने नज़दीकी हॉस्पिटल में भर्ती करने के लिए ले गए।
जहाँ जाँच के बाद डॉक्टर ने छोटेलाल पासवान को मृत घोषित कर दिया-
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर मारने वालों को भी चोटे आई है उनको किसी निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है-
पिता रामकेवल पासवान ने बताया कि कई वर्षों से पुणे में एक मल्टीलेवल निजी कंपनी में फोरमैन के पद पर था।
उनके दो छोटे-छोटे मासूम बच्चे हैं,नीलेश पासवान 9 वर्ष,लड़की ऋतिका तक़रीबन 8 वर्ष की है-
छोटेलाल पासवान की शादी को तक़रीबन10 वर्ष ग्राम सभा मघीया जैनपुर,गोरखपुर में अनिता से हुआ था-
वह कंपनी में तक़रीबन 8 वर्ष से काम करता था और कंपनी के मालिक ने काम को देखते हुए कंपनी का फोरमैन बना दिया था उसकी मासिक तनख़्वाह तक़रीबन 45 हजार के आसपास की थी-
जिससे उनके परिवार का भरण पोषण होता था-
ख़बर लिखे जाने तक परिजनों ने बताया कि अभी शव को एम्बुलेंस द्वारा लाया जा रहा है,एम्बुलेंस शव को लेकर कल शनिवार सुबह तक़रीबन 6:00बजे तक पहुंचेगी-
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-