परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों को टेबलेट देकर स्मार्ट क्लास बनाने का शुभारंभ-
1 min read *रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-*
*रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-गोरखपुर-*
*परिषदीय स्कूलों के सबसे बड़े कार्यक्रम में सीएम बच्चों को स्मार्ट बनाने का कार्य किया*
*शिक्षा मंत्री संदीप सिंह,प्रमुख सचिव एन के सुंदरम,महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद के देख रेख में कार्यक्रम आयोजित किया गया*
*मत्स्य मंत्री,विधायक,कमिश्नर,डीएम,नगर आयुक्त,जीडीए उपाध्यक्ष,शिक्षा विभाग व प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे*
*एडीजी आईजी एसएसपी एसपी सिटी मौजूद*
गोरखपुर। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को सक्षम व स्मार्ट बनाने के अभियान को गति देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेसिक शिक्षा विभाग के अब के सबसे बड़े कार्यक्रम में अध्यापन के लिए शिक्षकों को टैबलेट वितरित स्मार्ट क्लास की स्थापना का शुभारंभ किया,प्री.प्राइमरी शिक्षा के लिए वंडर बॉक्स के साथ दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण दिव्यांग बच्चों को सुगम्य क्रेन,ब्रेल किट, बीटी हियरिंग एड,ट्राइसाइकिल,व्हील चेयर,क्रच,सीपी चेयर आदि का वितरण किया।
*रफ़्तार इंडिया न्यूज-सीएम सिटी-गोरखपुर-*