ठंड निजात दिलाने के लिए बच्चों को बाटें गए ऊनी टोपियां-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महरागंज-
महराजगंज-पनियरा-
ठंड़क को देख विद्यालय के छात्र/छात्राओ में बांटी गई ऊनी टोपी
पनियरा(महराजगंज)31 दिसम्बर-
कड़ाके की ठंडक को देखते हुए पनियरा इण्टरमीडिएट कालेज मन्नान खां विद्यालय के प्रबन्ध तंत्र की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऊनी टोपी कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के सभी छात्र-छत्राओं को बांटी गई ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत पनियरा के अकटहिया टोला निवासी मौलाना जलालुद्दीन रहे । वितरण कार्यक्रम में मौजूद छात्र/छात्राओ को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य आफताब आलम खां ने कहा कि विद्यालय के प्रबन्धक व युवा भाजपा नेता आफाक आलम उर्फ सैफ खां हर वर्ष अपने निजी स्रोतों से विद्यालय के गरीब बच्चो में स्वेटर आदि वितरित कराते है ।
इस वर्ष में भी इसके पूर्व विद्यालय में उन सभी छात्र/छात्राओ में स्वेटर बाटी गयी थी जिनके पास स्वेटर नही थी ।
उन्होंने कहा कि विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य स्वर्गीय अब्दुल मन्नान खां की सोच को प्रबन्ध तन्त्र आज पूरा कर रहा है । इस दौरान विद्यालय के शिक्षक रामनरायन सिंह,जयनाथ प्रजापति, देवीदीन प्रजापति,सुनील गुप्ता,मो सैफ,राजेश भारती,जगदीश चौहान,औसाफ़ आलम खां सोनू,श्रीमती पूनम सिंह,माया वर्मा , नूरचश्मी,गुफराना व सैयदा आदि लोग मौजूद रहे ।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-