अभाविप द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह 12 जनवरी को होगा आयोजित-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-गुरूचरण प्रजापति-गोरखपुर-
गोरखपुर महानगर,04 जनवरी 2024,शुक्रवार-
समय-06:22पूर्वाह्-
अभाविप द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह 12 जनवरी को होगा आयोजित-
शैक्षिक,सामाजिक,खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 1500 मेधावी होंगे सम्मानित-
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) गोरखपुर महानगर द्वारा 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित होगा।
उल्लेखनीय हो कि अभाविप द्वारा प्रतिवर्ष शैक्षिक,सामाजिक,खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया जाता है,इसी क्रम में इस वर्ष 12 जनवरी को अभाविप गोरखपुर महानगर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में 1500 मेधाशक्ति को सम्मानित किया जायेगा।
कार्यक्रम संयोजक सौम्या गुप्ता ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने युवाओं में रचनात्मक व राष्ट्रवादी सोच विकसित करने का जो संकल्प लिया आज उसने देश की युवाशक्ति का स्वरूप ही बदल दिया है,यही कारण है कि अभाविप राष्ट्रभक्ति,समाजसेवी और संस्कारित छात्रशक्ति का प्रतीक बन गया है।
अभाविप विगत कई वर्षों से प्रतिभा सम्मान समारोह के कार्यक्रम आयोजित करता है,जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया जाता है।
अभाविप गोरखपुर महानगर मंत्री शुभम राव ने कहा कि आगामी 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अभाविप गोरखपुर महानगर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 60 प्रतिशत तथा स्नातक और परास्नातक में 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र तथा इसके साथ सामाजिक,खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 1500 मेधावियों को सम्मानित किया जायेगा।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-