मासूम बच्चे को,महिला का बेरहमी से पीटने का वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल-
1 min read
रफ्तार इंडिया न्यूज़ महराजगंज-
क्रूरता मासूम बच्चे को बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो वायरल-
मौक़े पर पहुँची पुलिस-
महराजगंज-कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सोनरा में दिल दहला देने वाली एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पड़ताल से पता चला है कि यह वीडियो सोनरा गांव की एक बुजुर्ग महिला ने एक बच्चे को कपड़े गंदा करने व बार-बार नल पर जाने से बौखलाई महिला ने बच्चे को बेरहमी से एक लकड़ी के फठठे् पिटाई करदी-
जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर वायरल कर दिया सोसल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में छानवीन कर क़ानूनी कार्यवाही करने की बात कही है-
इस संबंध में सीओ सदर से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है.
उसके नानी द्वारा तहरीर मिली है तहरीर के आधार पर महिला के ऊपर विधिक क़ानूनी कर्यवाई की जाएगी-
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-